भोपाल।राजधानी में एक तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, तो वहीं पिछले 4 दिनों से भोपाल के ज्यादातर इलाकों में घरों में पानी न आने की वजह से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है. आलम ये है की लोगों के घरों में ना तो पीने के लिए पानी है, और ना ही अन्य कामों के लिए. यहां तक की नगर निगम के टैंकर भी लोगों को पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं. कोलार परियोजना से पानी की आपूर्ति नहीं होने से ये दिक्कत आ रही है. पानी की इसी किल्लत को लेकर कांग्रेस विधायक और आम जनता ने भोपाल नगर निगम कमिश्नर के कार्यालय में प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने फोड़े मटके: मटके लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसियों ने आम जनता के साथ मिलकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा भीषण गर्मी के समय रिपेयरिंग का काम नहीं किया जाना चाहिए था, अब इसका खामियाजा आधे भोपाल की जनता को भुगतना पड़ रहा है. वहीं नगर निगम का कहना है कि 40 घंटे के काम को 19 घंटे में ही पूरा कर लिया गया है, और पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है, लेकिन प्रदर्शन कर रही जनता ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के साथ ही पार्षद संतोष कंसाना ने चेतावनी दी है कि अगर अगले कुछ घंटों में पानी की सप्लाई शुरू नहीं होती है, तो वे परेशान जनता के साथ सीएम हाउस के सामने मटके फोड़ेंगे.
भीषण गर्मी में रिपेयरिंग का काम नहीं करना चाहिए था, इसकी वजह के भोपाल की आधी जनता परेशान हैं. कई इलाकों में 6 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से लोग त्रस्त हो चुके हैं. एक तरफ गर्मी का कहर वहीं दूसरी तरफ पानी नहीं आने की वजह से हमें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.