भोपाल: आज देश के चौथे और मध्य प्रदेश में पहले दौर का मतदान है. सीधी, जबलपुर, मंडला, छिदवाड़ा, शहडोल, बालाघाट मध्य प्रदेश की 6 संसदीय सीटों में पहले दौर का मतदान है. सभी पोलिंग बूथ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
छिंदवाड़ा
2014 के चुनाव में इन छह संसदीय क्षेत्रों में से पांच पर बीजेपी का और एक पर कांग्रेस का कब्जा था. छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के कमलनाथ ने जीत दर्ज की थी.मध्य प्रदेश की कमान कमलनाथ को सौंपने के बाद कांग्रेस ने सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के सामने भाजपा ने नत्थन शाह कवरेती को उतारा है. जबकि कमलनाथ खुद छिंदवाड़ा सीट से विधानसभा के लिए उपचुनाव लड़ रहे हैं.
जबलपुर
जबलपुर से बीजेपी के राकेश सिंह का मुकाबला कांग्रेस के विवेक तन्खा से है. लोकसभा चुनाव 2014 में राकेश सिंह कांग्रेस के विवेक तन्खा को पटखनी दे चुके हैं, लेकिन इस बार दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने की बात कही जा रही है.
सीधी
सीधी में बीजेपी ने मौजूदा सांसद रीति पाठक को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है. सीधी का संग्राम बीजेपी की रीति पाठक और कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह के बीच है.