मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक ने किया दो राज्यसभा सीटें जीतने का दावा, कहा- माहौल हमारे पक्ष में है - शैलेंद्र जैन बीजेपी विधायक

राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि बीजेपी के दोनों प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी चुनाव जीत रहे हैं.

shailendra jain, bjp mla
शैलेंद्र जैन, बीजेपी विधायक

By

Published : Jun 19, 2020, 11:21 AM IST

भोपाल।राज्यसभा की तीन सीटों के लिए विधानसभा में मतदान जारी है, मतदान कर वापस लौटे बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है कि माहौल हमारे पक्ष में है और हम अपनी दो सीटें अच्छे मतों से जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी प्रकार के हॉर्स ट्रेडिंग में कोई विश्वास नहीं रखती है.

शैलेंद्र जैन, बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक ने कहा कि हम चाहते तो विधानसभा चुनाव के बाद ही सरकार बना सकते थे. केवल तीन विधायकों की जरुरत थी. लेकिन बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 22 पूर्व विधायक अपनी अंतरआत्मा की आवाज पर बीजेपी में आए हैं. उस तरह कांग्रेस के कई और विधायक आएं तो हमे इसमें कोई आपत्ति नहीं है.

वहीं कोरोना संक्रमण के चलते इस बार विधानसभा में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान हो रहा है. हालांकि मतदान कर के जा रहे विधायकों का कहना है कि व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं और कहीं भी कोई समस्या नहीं आ रही है. राज्यसभा की 3 सीटों के लिए विधानसभा में मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details