भोपाल। मध्यप्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए काॅलेज के स्टूडेंट्स को ब्रांड एम्बेडसर बनाया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसके आदेश दिए हैं. जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडर को चिन्हित कर उनके नाम की अनुशंसा की जाएगी और राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
कैम्पस एम्बेसडर का होगा चयन: कैम्पस एम्बेसडर का चयन जिला निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र में संबंधित व्यक्ति की निष्पक्ष, स्वच्छ एवं गैर राजनैतिक छवि को देखकर करेंगे. कैम्पस एम्बेसडर का सिलेक्शन काॅलेज यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल, कुलपति द्वारा दी गई सूची के आधार पर होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर पर एन.सी.सी., एन.एस.एस. के सहयोग से भी नियुक्ति कर सकते हैं. कैम्पस एम्बेसडर का चयन केवल एक शैक्षणिक सत्र के लिए किया जायेगा. काॅलेजों में 2 कैम्पस एम्बेसडर (एक छात्र एवं एक छात्रा) सिलेक्ट किये जाएंगे. एम्बेसडर का पुलिस सत्यापन जिला प्रशासन द्वारा किया जाना अनिवार्य होगा.