मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अब प्रदेश के मंत्री एक करोड़ तक कर सकेंगे खर्च, बढ़ाई गई स्वेच्छानुदान की राशि - राज्य मंत्रियों की राशि 35 लाख से बढ़ाकर 60 लाख

मध्यप्रदेश में राज्य सरकार ने मंत्रियों के स्वेच्छा अनुदान की राशि बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. अब कैबिनेट मंत्री एक करोड़ रुपए और राज्यमंत्री मंत्री 60 लाख तक खर्च कर सकेंगे.

Vallabh Bhawan, Bhopal
वल्लभ भवन , भोपाल

By

Published : Jan 10, 2020, 3:51 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री अब एक करोड़ रुपए तक की राशि खर्च कर सकेंगे. राज्य सरकार ने मंत्रियों के स्वेच्छा अनुदान की राशि बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. अब कैबिनेट मंत्री एक करोड़ रुपए और राज्यमंत्री मंत्री 60 लाख तक खर्च कर सकेंगे. 4 जनवरी को हुई कमलनाथ कैबिनेट मीटिंग में इस पर अपनी मुहर लगा चुकी थी.

आदेश की प्रति

गौरतलब है कि प्रदेश के मंत्री लंबे समय से स्वेच्छानुदान मद में राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. स्वेच्छानुदान अनुदान की राशि जन हितैषी कार्यों में खर्च की जाती है. कैबिनेट मंत्रियों की मांग पर राज्य सरकार ने स्वेच्छा अनुदान की राशि 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ कर दी. साथ ही राज्य मंत्रियों की राशि 35 लाख से बढ़ाकर 60 लाख कर दी है. आपको बता दें कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में 28 कैबिनेट मंत्री हैं.


बताया जा रहा है कि इस निर्णय के बाद अब राज्य सरकार विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की स्वेच्छानुदान राशि में भी बढ़ोतरी करने जा रही है. अध्यक्ष का स्वेच्छानुदान 50 लाख से बढ़ाकर दो करोड़ और उपाध्यक्ष का एक करोड़ रुपए किया जाने का प्रस्ताव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details