भोपाल। बीजेपी के निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. लेकिन विधानसभा सचिवालय ने अभी तक लोधी की सदस्यता बहाली पर फैसला नहीं लिया है. इस मसले पर दिल्ली से बीजेपी के आलाकमान की नाराज़गी के बाद अब आनन फानन में भोपाल नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के सरकारी आवास पर बीजेपी नेताओं ने निलंबित विधायक बहाली पर मंथन किया.
निलंबित विधायक की बहाली के लिए मंथन में जुटे बीजेपी के दिग्गज, हाईकोर्ट में लगा सकते हैं याचिका
बीजेपी के निलंबित विधायक की सदस्यता बहाल के बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने इस मामले में मंथन किया है कि निलंबित विधायक की सदस्यता किस तरीके बहाल हो.
नेता प्रतिपक्ष के निवास पर हुई बैठक में सभी नेताओं ने मंथन किया कि आखिर प्रहलाद लोधी की सदस्यता बहाली के क्या क्या रास्ते हो सकते हैं. बैठक खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा सचिवालय के इस रवैये पर नाराजगी जताई हैं. उन्होंने कहा कि वे विधानसभा अध्यक्ष के सामने इस फैसले का कड़ा विरोध जताएंगे. निलंबित विधायक की सदस्यता के लिए जरुरी कदम उठाएंगे.
मामले में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरण शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष से जल्द ही विधायक की सदस्यता बहाल करने के आदेश जारी करने की मांग की है. ख़बर है कि जल्द ही इस मामले पर बीजेपी एक बार फिर हाईकोर्ट में याचिका लगा सकती है. जबकि मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग भी की जा सकती है. बता दें इसके पहले भी बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भी हाईकोर्ट के स्टे की कॉपी के साथ आवेदन दिया था. जिसमें बीजेपी के निलंबित विधायक की सदस्यता बहाल करने की मांग की थी.