भोपाल। द कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री इन दिनों चर्चा में है, इसी बीच उनका एक बयान भी सुर्खियों में आया है. जिसमें उन्होंने भोपाली को कथित तौर पर समलैंगिक बताया, इस बयान पर अग्निहोत्री घिर गए हैं और कांग्रेसी उन पर हमला कर रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री शुक्रवार को भोपाल आए हुए हैं और अनेक कार्य में हिस्सा लेने वाले हैं. इस दौरान उनका भोपाल की सोशल मीडिया पर एक चैनल को दिए गए साक्षात्कार का एक हिस्सा खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे भोपाली का अर्थ समलैंगिक होना बता रहे हैं.
ट्वीट के जरिए डायरेक्टर पर हमलावर हुए दिग्विजय: अग्निहोत्री के चैनल को दिए गए साक्षात्कार का एक हिस्सा कांग्रेस के कई नेताओं ने टैग किया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि, विवेक अग्निहोत्री यह आपका निजी अनुभव हो सकता है, यह आम भोपाल निवासी का नहीं है. मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहे संगत का असर तो होता ही है.