मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री ने जावड़ेकर को लिखा पत्र, खिलाड़ियों की तरह फिल्मी सितारों का ड्रग टेस्ट कराने की मांग

अभिनेता सुशांत के मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर खिलाड़ियों की तरह कलाकारों का भी ड्रग टेस्ट कराए जाने की मांग की है.

bhopal news
विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री

By

Published : Sep 1, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 2:17 PM IST

भोपाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेवकर को पत्र लिखकर खिलाड़ियों की तरह अभिनेताओं का ड्रग टेस्ट कराए जाने का नियम बनाने की मांग की है, उन्होंने लिखा कि जिस तरह खिलाड़ियों का ड्रग टेस्ट होता है. उसी तरह अभिनेताओं का भी ड्रग टेस्ट होना चाहिए. अगर कोई खिलाड़ी पॉजिटिव आता है तो उस पर प्रतिबंध लगता है. इसी तरह के नियम अभिनेताओं के लिए भी बनाए जाए.

विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री

ड्रग्स की तरफ आकर्षित हो रहे युवा

विश्वास सारंग ने कहा फिल्म स्टार के बीच ड्रग के बढ़ते प्रचलन और उसकी रोकथाम को लेकर इस तरह का नियम बनाना जरुरी है. अभिनेता युवाओं के लिए आइकॉन बन जाते हैं. जहां वे अपने फेवरेट फिल्मी सितारों की स्टाइल, ड्रेस के साथ-साथ उनकी आदतें भी कॉपी करते हैं. ऐसे में ड्रग का बढ़ता चलन युवाओं को लिए खतरा भरा है. सुशांत सिंह मामले में भी ड्रग से जुड़े होने की खबरें आ रही हैं, फिल्म स्टार में ड्रग का प्रचलन बढ़ने से देश के युवाओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है और वह भी इनसे प्रभावित होकर ड्रग्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि जैसे खेलों में ड्रग्स के बढ़ते चलन को रोकने के लिए किसी भी खिलाड़ी का कभी भी ड्रग टेस्ट किया जा सकता है. अगर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उस पर प्रतिबंध लगाया जाता है. ठीक उसी तरह की कोई संस्था बॉलीवुड में भी बननी चाहिए, ताकि खिलाड़ियों की तरह अभिनेताओं का भी ड्रग टेस्ट हो सके.

Last Updated : Sep 1, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details