भोपाल। रतलाम के जावरा में एक स्कूल में वीर सावरकर की फोटों छपी किताबें बांटे जाने के मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. इस फैसले पर बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताई है. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकार देशभक्तों का लगातार अपमान कर रही है. किताबों पर सावरकर की फोटो नहीं तो क्या अफजल गुरु की फोटों लगाई जाएगी.
कांग्रेस लगातार कर रही सावरकर का अपमान, अब नहीं किया जाएगा सहनः विश्वास सारंग - सारंग का कांग्रेस पर निशाना
वीर सावरकर की फोटो छपी किताबें बांटे जाने के मामले में निलंबित किए गए शिक्षक को बीजेपी का समर्थन मिला है. बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि शिक्षक ने कुछ भी गलत नहीं किया है, सारंग ने कहा कमलनाथ सरकार लगातार सावरकर का अपमान कर रही है, जो अब सहन नहीं किया जाएगा.
विश्वास सारंग ने कहा कि सावरकर ने इस देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ लुटा दिया. महाराष्ट्र की सरकार में कांग्रेस शामिल है, जबकि वहां के सदन में सावरकर को भारत रत्न देने की मांग उठी है. जबकि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार सावरकर का अपमान कर रही है.
विश्वास सारंग ने कहा कि, 'कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम में सावरकर पर विवादित किताब बांटकर अपमान किया गया. वंदे मातरम बंद करा दिया गया. अब लगातार कांग्रेस देशभक्तों का अपमान कर रही है. लेकिन इस तरह का काम अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे कांग्रेस का यह काम निंदनीय है'.