मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जल्द ही फिर से पूरी तरह अनलॉक होगा MP, नाइट कर्फ्यू भी हटेगा, विश्वास सारंग ने दिए संकेत - विश्वास सारंग का दिग्विजय सिंह पर निशाना

भोपाल में विश्वास सारंग ने मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कोरोना को लेकर भी जानकारी दी. (Vishwas Sarang targeted Digvijay Singh)

Vishwas Sarang targeted Digvijay Singh
विश्वास सारंग का दिग्विजय सिंह पर निशाना

By

Published : Feb 17, 2022, 3:43 PM IST

भोपाल।कोरोना के मामलों में कमी आने का जिक्र करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नाइट कर्फ्यू भी हटाए जाने के संकेत दिए हैं. कोरोना के मामले पर मीडिया को जानकारी देते हुए सारंग ने कहा कि, पिछले 24 घण्टे में 70 हजार टेस्ट किए गए जिनमें 1 हजार 300 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से भी इस बात की एडवाइजरी आई है सभी पाबंदियों को हटा लिया जाए. सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब शादियों और धार्मिक आयोजनों पर भी किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नाइट कर्फ्यू भी हटा लिया जाएगा.

विश्वास सारंग का दिग्विजय सिंह पर निशाना

कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान पर साधा निशाना

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान पर निशाना साधा है. (Vishwas Sarang targeted Digvijay Singh). उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी नकल कर रही है. सारंग ने कहा कि नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है. इस दौरान उन्होंने शराब नीति पर उठाए जा रहे कांग्रेस के सवालों को लेकर भी दिग्विजय सिंह पर वार किया.

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस अपनाती है सरकार
8 करोड़ के कटनी धान घोटाले पर विश्वास सारंग ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. इस सरकार में किसी भी तरह का घोटाला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिलाओं से शराब बंदी के बारे में राय लेने वाले दिग्विजय सिंह के बयान पर सारंग ने कहा की दिग्विजय सिंह मीडिया की सुर्खियों में आने के लिए यह सारी बातें कहते हैं. सारंग ने कहा कि सबको नशे से दूर रहना चाहिए, और नई शराब नीति में भी हमने यही बात प्रमुखता से कही है कि सभी नशे से दूर रहें.

MP में अन्नदाता को राहत! डेढ़ लाख किसानों के खातों में क्यों होगी 2 सौ करोड़ की राशि ट्रांसफर, जानें वजह...


ABOUT THE AUTHOR

...view details