मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Vishwakarma Jayanti 2022 धूमधाम से आज की जा रही है विश्वकर्मा पूजा, PM मोदी और CM शिवराज ने दी बधाई - विश्वकर्मा जयंती आज

हिंदू धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है. आज भगवान विश्वकर्मा जयंती पर देशभर में उनकी पूजा की जा रही है. पीएम मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं. (Vishwakarma Jayanti 2022) (Vishwakarma Puja is being Celebrated Today) (PM Modi Congratulated Vishwakarma Jayanti)

vishwakarma jayanti
विश्वकर्मा पूजा 2022

By

Published : Sep 17, 2022, 10:53 AM IST

भोपाल।हिंदू धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है. उन्हें देवताओं के शिल्पी के रूप में भी जाना जाता है. आज शनिवार को विश्वकर्मा जयंती पर देशभर में उनकी पूजा की जा रही. बताया जाता है कि इस दिन ही ऋषि विश्वकर्मा का जन्म हुआ था. जयंती पर इंजीनियरिंग संस्थानों के अलावा फैक्ट्रियों, कल-कारखानों में औजारों की पूजा की जाती है.

विश्वकर्मा पूजा विधि
आज के दिन ऑफिस, फैक्ट्री, वर्कशॉप, दुकान आदि के मालिक सुबह स्नान आदि करके भगवान की विश्वकर्मा की प्रतिमा व मशीनों के अलावा औजारों की पूजा की जाती है. पूजा शुरू करने से पहले पूजा स्थल पूजा चौकी पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित करें. तत्पश्चात कलश को हल्दी और चावल के साथ रक्षासूत्र चढ़ाएं, इसके बाद पूजा मंत्र 'ॐ आधार शक्तपे नम: और ॐ कूमयि नम:', 'ॐ अनन्तम नम:', 'पृथिव्यै नम:' का जाप करना चाहिए. इसके अलावा अब जिन चीजों की पूजा करनी है, उनपर हल्दी अक्षत और रोली लगाएं. अब भगवान विश्वकर्मा को अक्षत, फूल, चंदन, धूप, अगरबत्ती, दही, रोली, सुपारी, रक्षा सूत्र, मिठाई, फल आदि अर्पित करें. धूप दीप से आरती करें.

पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि देश प्रगति और समृद्धि की नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहे. हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया, देशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की अनंत शुभकामनाएं. इस अवसर पर नवनिर्माण और नवसृजन के साथ ही सभी प्रकार के रचनात्मक कार्यों से जुड़े कर्मयोगियों का मेरा हार्दिक अभिनंदन. आपका कौशल और कर्तव्यभाव अमृतकाल में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला है.

Vishwakarma Puja 2021: विश्वकर्मा जयंती पर करें औजारों की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

सीएम शिवराज ने दी बधाई: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ॐ आधार शक्तपे नम: ॐ कूमयि नम: ॐ अनंतम नम: ॐ पृथिव्यै नम: #विश्वकर्मा जयंती की आपको हार्दिक बधाई. भगवान विश्वकर्मा,प्रदेश के नवनिर्माण व जनकल्याण के समस्त संकल्पों की सिद्धि के लिए नव ऊर्जा व अथक कार्य करने की सामर्थ्य प्रदान करें तथा सबका मंगल और कल्याण करें, यही कामना करता हूं.

(Vishwakarma Jayanti 2022) (Vishwakarma Puja is being Celebrated Today) (PM Modi Congratulated Vishwakarma Jayanti)

ABOUT THE AUTHOR

...view details