मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

OTT पर हिंदू संगठनों का आरोप, जानबूझ कर किया जा रहा है टार्गेट, हिंदू महिलाओं और धार्मिक प्रतीकों का बनाया जाता है मजाक - बीएचपी और संस्कृति बचाओ मंच ने किया विरोध

OTT प्लेटफार्म पर दिखाए जा रहे कंटेंट में महिला किरदारों (women in web series) को पेश किए जाने के तरीके को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. हिंदूवादी संगठनों ने वेबसीरीज में महिलाओं के नकारात्मक (violence and negative representation) किरदारों, हिंदू धर्म से जुड़े धार्मिक प्रतीकों बिंदी, मंगलसूत्र और मांग भरे दिखाए जाने को लेकर ऐतराज जताया है.

violence and negative representation on ott
वेब सीरीज के विरोध में हिंदूवादी संगठन

By

Published : Feb 8, 2022, 10:33 PM IST

भोपाल। OTT प्लेटफार्म पर दिखाए जा रहे कंटेंट में महिला किरदारों (women in web series) को पेश किए जाने के तरीके को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. हिंदूवादी संगठनों ने वेबसीरीज में महिलाओं के नकारात्मक (violence and negative representation) किरदारों, हिंदू धर्म से जुड़े धार्मिक प्रतीकों बिंदी, मंगलसूत्र और मांग भरे दिखाए जाने को लेकर ऐतराज जताया है. हिंदूवादी संगठनों ने ऐसी वेब सीरीज पर नियंत्रण रखने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार से मांग की है. हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई जा रही वेबसीरीज में हिंदु महिलाओं की छवि को जानबूझ कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

वेब सीरीज के विरोध में हिंदूवादी संगठन
हिंदु महिलाओं की गलत छवि पेश की जा रही हैवेबसीरीज में हिंदु धर्म को गलत तरीके से दिखाए जाने को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है, लेकिन ताजा आरोप वेबसीरीज में हिंदू महिलाओं की छवि को नकारात्मक तरीके से पेश किए जाने को लेकर है. हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.एक संगठन के कार्यकर्ता चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया कि वेबसीरीज के जरिए हिंदु धर्म को ठेस पहुंचाई जा रही है.हिंदू महिलाओं के नकारात्मक छवि दिखाई जाती है. इसमें हिंदु महिलाओं के धार्मिक प्रतीक चिन्ह बिंदी, मंगलसूत्र को बेहद ही आपत्तिजनक तरीके से दिखाया जाता है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख जितेंन्द्र चौहान आरोप लगाते हैं कि कई वेबसीरीज में सामान्य हिंदू महिलाओं को आपत्तिजनक रूप से पेश किया जा रहा है. हिंदू वादी संगठनों ने राज्य और केंद्र सरकार से वेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की ही है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरा मामला देखने और समझने का आश्वासन दिया है.
वेब सीरीज के विरोध में हिंदूवादी संगठन

OTT समलैंगिकता, नग्नता और विवाद का पर्याय बना
ओटीटी प्लेटफार्म पर समलैंगिकता को लेकर कई वेबसीरीज में बनी हैं. इन सीरीज में महिलाओं की छवि को गलत तरीके से पेश किए जाने का आरोप है. इसमें लेस्बियन कपल को प्रमुखता से दिखाया जाता है. वेबसीरीज 'माया' को लेकर शुरूआत में विवाद हुआ था. इसके बावजूद दूसरे पार्ट माया 2 को भी लेस्बियन संबंधों पर ही बेस करते हुए बनाया गया. इसी तरह द नाइट इन मुंबई में भी दो महिलाओं के बीच संबंधों को दिखाया गया. द मैरिड वूमेन, सिटी ऑफ ड्रीम, ट्बिस्ट, स्पाॅटलाइट, फोर मोर शाॅट्स जैसी कई वेबसीरीज हैं, जिनमें दो महिलाओं के बीच के संबंधों को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है. लोगों का आरोप है कि आमतौर पर कुछ वेबसीरीज को छोड़कर ज्यादातर ऐसी हैं जिन्हें परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता. इस मामले में पिछले साल आईं लवली मसाज पार्लर, मोना होम डिलीवरी, वर्जिन भास्कर जैसी सीरीज में सारी मर्यादा ही तोड़ दी गई है.

धर्म विशेष को किया जा रहा है टार्गेट
ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई जा रही वेबसीरीज को लेकर हिंदूवादी संगठन धर्म विशेष को टार्गेट किए जाने का आरोप लगाते हैं. उनका विरोध इस बात को लेकर हैं कि धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं के साथ सिनेमा के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है. अप्रॉकृतक संबंधों का महिमामंडन और धार्मिक प्रतीकों को अपमानित करने की मानसिकता से ही ऐसा वेबसीरीज को बनाया जा रहा है. हिंदू संगठनों का आरोप है कि ऐसा करने वेब सीरीज के जरिए धर्म विशेष को टार्गेट किया जा रहा है. भोपाल में पिछले दिनों आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान हिंदूवादी संगठनों ने जमकर उत्पाद मचाया था. डायरेक्टर प्रकाश झा के चेहरे पर कालिख पोतने से लेकर सेट पर तोड़फोड करने को भी इसी से संबंधित बताया जाता है. आश्रम 3 ही नहीं ओ माय गॉड 2 को लेकर भी इसी तरह के विवाद सामने आ चुके हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details