भौपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जारी है. संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिस कोरोना गाइडलाइन का पालन करा रही है. इस दौरान किसी को भी बिना आवश्यक या इमरजेंसी काम के बेवजह घूमने की परमिशन नहीं है, इसके बावजूद राजधानी के नजीराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 से ज्यादा लोगों को बाजार में बेवजह घूमते हुए पाया और उन्हें घंटों तक खुली जेल में रखा और फिर उसके बाद समझाश देकर छोड़ दिया.
राजधानी के नज़ीराबाद में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, 25 लोगों को भेजा गया जेल
भोपाल के नजीराबाद में कोरोना का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई के साथ 25 लोगों को जेल भेजा है.
बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की कार्रवाई
नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि कलेक्टर के आदेश के बाद पुलिस लगातार कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में जुटी हुई है. इसको लेकर कस्बे में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. वहीं इस दौरान कस्बा क्षेत्र में पुलिस को 25 लोग बिना वजह के अलग-अलग जगहों पर घूमते हुए पाए गए, पुलिस ने इन सब को पकड़ कर थाना परिसर की खुली जेल में रखा और फिर समझाइश देकर छोड़ दिया. इन सभी ने यह वादा किया है कि अब यह बिना किसी जरूरी काम के बेवजह नहीं घूमेंगे.