मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Vegetable Prices Today in MP : ठंड में फीका पड़ रहा है जायका, 120 रुपये में बिक रही है मटर, टमाटर भी लाल कर रहा है आंखें

मध्य प्रदेश में मटर 120 रुपये प्रति किलो (Pea prices hiked) तक में बिक रही है, जबकि टमाटर 80 रुपये प्रति किलो. जानिए अपने शहर में आज क्या हैं सब्जियों के दाम (Vegetable prices today in MP 2021).

vegetable prices hiked in Madhya Pradesh
जानिए अपने शहर में आज क्या हैं सब्जियों के दाम

By

Published : Nov 25, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 11:59 AM IST

भोपाल।एमपी में महंगाई (Inflation in MP) ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है. पहले पेट्रोल और अब सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसी कड़ी में टमाटर के दाम (today tomato rate) 70-80 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गये हैं, जबकि मटर 120 रुपये प्रति किलो (Pea prices hiked) तक में बिक रही है. अन्य सब्जियों के दामों में भी भारी वृद्धि हुई. लोगों का कहना है कि सब कुछ महंगा हो गया है. ऐसी महंगाई में घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है.

व्यापारियों से भी वसूला जा रहा टैक्स
अचानक सब्जियों के दामों (vegetable price hike) में हुए इजाफों को लेकर सब्जी व्यापारी ने बताया कि यह महंगाई पेट्रोल-डीजल के महंगे (high fuel prices) होने से आई है. व्यापारी के मुताबिक सब्जियों के ट्रांसपोर्ट में खर्चा बढ़ने पर दामों में बढ़ोतरी हुई है. इस तरह 30-40 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 80 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. वहीं प्याज 30, मटर 120 और भिंडी 60 रुपये, बैंगन 50 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है. वहीं अब 5 प्रतिशत टैक्स व्यापारियों पर अलग से लग रहा है.

पहले से महंगाई की मार झेल रहे लोगों को रुला रहा है प्याज, जानें क्या है कीमत

व्यापारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट महंगा होने से किसान सब्जी ला ही नहीं रहा है. वह लोकल मार्केट में ही सब्जी बेच रहा है, जिससे महंगाई बढ़ रही है. पहले जहां ऑटो वाला 250 रुपये लेता था आज वह 550 रुपये किराये के ले रहा है. ऐसे में सब्जियों के दाम बढ़ना स्वभाविक है. एमपी में दूर-दराज से आने वाली ज्यादातर सब्जियां महंगी हो गई हैं. अगर आगे पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़े तो सब्जी और भी महंगी हो सकती है. आलम यह है कि 25-30 रुपये प्रति किलो बिकने वाली भिंडी 60 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.

इंदौर में सब्जियों के भाव

  • टमाटर - 70 रुपए प्रति किलो
  • भिंडी - 60 रुपए प्रति किलो
  • लौकी - 50 रुपए प्रति किलो
  • बैंगन - 50 रुपए प्रति किलो

ग्वालियर में सब्जियों के भाव

  • टमाटर - 60-80 रुपए प्रति किलो
  • मटर - 100-120 रुपए प्रति किलो

जबलपुर में टमाटर के रेट

  • टमाटर थोक में 45 से 50 रुपये किलो
  • टमाटर फुटकर में 55 से 60 रुपये किलो
  • मटर- 70 से 80 रुपये किलो

सागर में सब्जियों के भाव

  • टमाटर - 60 रूपये किलो
  • मटर - 100 रूपये किलो
  • शिमला मिर्च - 60 रूपये किलो

छिंदवाड़ा में सब्जियों के भाव

  • टमाटर - 60 रुपए किलो
  • तोरई - 60 रुपए किलो
  • करेला - 50 रुपए किलो
  • मटर - 120 रुपए किलो
Last Updated : Nov 25, 2021, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details