मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

वीडी शर्मा ने परशुराम फाउंडेशन की तरफ से पुजारियों को बांटी खाद्य सामग्री

भोपाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज परशुराम फाउंडेशन की तरफ से भोपाल के सभी मंदिरों के पुजारियों को राहत सामग्री बांटी.

bhopal news
भोपाल न्यूज

By

Published : May 12, 2020, 3:31 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 45 दिनों से भी ज्यादा समय से राजधानी के सभी मंदिरों के पट बंद हैं. जिससे भक्त इन मंदिरों में पूजा अर्चना करने भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. लिहाजा आज परशुराम फाउंडेशन की तरफ से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी मंदिरों के पुजारियों और पुरोहितों को खाद्य सामग्री भेंट की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया और पुजारियों ने मंत्रोउच्चर भी किया.

परशुराम फाउंडेशन ने पुजारियों को बांटी राहत सामग्री

परशुराम फाउंडेशन की तरफ से यह आयोजन किया गया था. जिसमें राजधानी के सभी मंदिरों को पुजारियों को बुलाया गया और सोशल डिस्टेसिंग के साथ उन्हें खाद्य सामग्री बांटी गई. कोराना संक्रमण को देखते हुए पिछले 45 दिनों से भी ज्यादा समय से पूरे मध्यप्रदेश में तालाबंदी की गई है. मंदिर बंद होने से अब पुजारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद भोपाल के परशुराम फाउंडेशन ने शासन की अनुमति से यह आयोजन किया. ताकि पुजारियों की मदद की जा सके.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी पुजारियों और पुरोहितों को खाद्य सामग्री वितरित की. इस दौरान भोपाल के महापौर आलोक शर्मा और बीजेपी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी भी मौजूद थे. वीडी शर्मा ने कहा कि सभी मंदिर लॉकडाउन के बाद से ही बंद है. इसलिए यहां आयोजन कर उनके लिए राहत प्रदान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details