मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आबकारी ठेकेदार ने पकड़ी थी अवैध शराब, माफिया ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को लगाई आग - अवैध शराब माफिया ने आबकारी ठेकेदार की कार फूंकी

आमला ब्लॉक के हसलपुर में शराब ठेकेदार से आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने उसके घर के बाहर खड़ी गाड़ी को आग (set fire to a excise contrator car) लगा दी. पुलिस के मुताबिक शराब ठेकेदार ने कुछ लोगों को अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा था.

set fire to a car in betul
आबकारी ठेकेदार की कार को आग लगाई

By

Published : Mar 19, 2022, 9:09 PM IST

बैतूल।आमला ब्लॉक के हसलपुर में शराब ठेकेदार से आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने उसके घर के बाहर खड़ी गाड़ी को आग (set-fire to a excise contrator car) लगा दी. पुलिस के मुताबिक शराब ठेकेदार ने कुछ लोगों को अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा था. तभी से अवैश शराब कारोबारी आबकारी विभाग से लाइसेंस प्राप्त ठेकेदार से रंजिश रखने लगे थे. शराब ठेकेदार ने बोलेरो गाड़ी में आग लगाए जाने को इन्ही लोगों की करतूत बताया है.

आबकारी ठेकेदार की कार को आग लगाई

6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में आग लगाए जाने के मामले में ठेकेदार ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ये सभी आरोपी नामजद हैं. इस बारे में चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया है कि हसलपुर में देर रात को 6 लोगो ने बोलेरो गाड़ी क्रमांक MP 48 बीसी 2258 को पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. पुलिस ने शराब ठेकेदार अरुण यादव की शिकायत पर शरद बेले ,राजा,संजय,अमन ,पंकज एवं रोहित के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details