भोपाल।प्यार और मोहब्बत के इजहार का पर्व वैलेंटाइन डे इस बार वर्चुअल नहीं, फिजिकल रूप में मनाया जाएगा. दरअसल, कोविड के प्रतिबंध खत्म होने के बाद युवाओं में इसको लेकर खासा क्रेज देखा जा रहा है. युवाओं का कहना है कि, 2 साल कोविड की बंदिशों के चलते वर्चुअल ही (Valentines day 2022) इसको मना रहे थे, लेकिन इस बार आमने-सामने से अपनी दिल की बात का इजहार कर सकेंगे.
Valentines day 2022: फिजा में घुला रोमांस... गिफ्ट्स, कार्ड्स, गुलाबों से सज गए बाजार - भोपाल ताजा खबर
प्यार और मोहब्बत के इजहार का पर्व वैलेंटाइन डे इस बार वर्चुअल नहीं, फिजिकल रूप में (Valentines day 2022) मनाया जाएगा. दरअसल, कोविड के प्रतिबंधों को अभी कुछ दिन पहले ही हटाया गया है, जिससे इस बार लोग वर्चुअली नहीं बल्कि आमने-सामने से अपनी दिल की बात का इजहार कर सकेंगे.
सबसे ज्यादा इसकी डिमांड
सोमवार को प्यार और मोहब्बत के इजहार का दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. ऐसे में बाजार से लेकर तमाम गिफ्ट शॉप सज गई हैं. लोग अपने प्यार के लिए गिफ्ट लेने के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं. बता दें कि, इस बार सबसे ज्यादा डिमांड वैलेंटाइन कार्ड्स की है, जिनकी कीमत ₹50 से लेकर 700 से ₹800 तक रखी गई है. साथ ही टेडी बेयर, चॉकलेट और गुलाब के फूलों की भी खासी बिक्री हो रही है.
खास है ये वैलेंटाइन डे
इस बार का वैलेंटाइन डे कुछ खास होगा, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा कोविड के प्रतिबंधों को अभी कुछ दिन पहले ही हटाया गया है. इस बार वैलेंटाइन डे बंदिशों से हटकर मनाया जाएगा, जिसको लेकर युवाओं में खासा क्रेज है.