भोपाल। मध्यप्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के दूसरे दिन भी अच्छा रिस्पॉन्स देखा गया. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सरोजिनी नायडू स्कूल पहुंचे और बच्चों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने बच्चों से बात की और उन्हे प्रेरित करते हुए कहा कि अपने दोस्तों को भी टीका लगवाने के लिए भेजें. सारंग ने कहा कि 20 जनवरी तक मध्य प्रदेश में 48 लाख से अधिक बच्चों का वैक्सीनशन पूरा करना सरकार का टारगेट है.(minister vishwas sarang inspired children for vaccination)
मंत्री सारंग ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
15 से 18 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश ने पहले दिन 10 लाख से अधिक बच्चों को टीका लगाकर रिकॉर्ड बनाया. अगले दिन मंगलवार को भी स्कूलों में बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर खासा रुझान देखा गया. राजधानी भोपाल के स्कूलों में सुबह से ही बच्चे पहुंच गए थे. भोपाल के सरोजिनी नायडू स्कूल में पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बच्चों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है. यह बहुत सकारात्मक है. उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने दोस्तों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें. मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी तक 48 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया है.
कोरोना पाबंदियों को लेकर बोले मंत्री विश्वास
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि फिलहाल किसी भी प्रकार की अन्य पाबंदियां नहीं बढ़ाई जा रही हैं. लेकिन सभी को सुनिश्चित करना है कि स्वयं अनुशासन और संयम के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें. मास्क पहनें और सुनिश्चित करें कि स्वयं को और परिवार को संक्रमण से बचाएं.