भोपाल।देश भर में 21 जून योग दिवस से 18 साल से ऊपर उम्र वालों को भारत सरकार की तरफ से मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी इसकी घोषणा कर चुके हैं. मध्यप्रदेश सरकार इस मौके को वैक्सीनेशन महाअभियान का रूप देने जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी 21 जून से प्रदेश में यह टीकाकरण महाअभियान शुरू करने जा रहे हैं. सीएम ने टीकाकरण अभियान के संबंध में जिला, विकासखंड और ब्लॉक और ग्रामस्तरीय कमेटी और क्राइसिस मैनेजमेंट गुप्स को इस अभियान से संबंधित जरूरी टिप्स भी दिए हैं.
प्रदेश के लोगों को सुरक्षा चक्र देना हमारी जिम्मेदारी
सीएम ने इस अभियान को शुरू करने को लेकर कहा कि प्रदेश के लोगों को सुरक्षा चक्र देना हमारी जवाबदारी है. उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस लेकिन इस अवसर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे सीमित संख्या में लोग योग कर सकते हैं.
- सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान लोगों को एक संकल्प दिला सकते हैं, " वैक्सीन ही सुरक्षा है, मैं वैक्सीन लगवा रहा हूं और संकल्प लेता हूं कि अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करूंगा।"
- हम इस महाअभियान के लिए एक गीत भी फाइनल कर रहे हैं जो लोगों को वैक्सीनेशन कराने की प्रेरणा देगा
- यह टीकाकरण अभियान लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने का एक महाअभियान होगा.
- सीएम ने कहा कि उनके लिए तीसरी लहर को रोकना पहली प्राथमिकता है.
टीकाकरण के पहले तिलक लगाकर होगा स्वागत
- सीएम ने कहा कि सभी सेंटर पर एक-एक प्रमुख व्यक्ति वैक्सीनेशन मोटीवेटर (Vaccination Motivator)के रूप में भेजा जाएगा. यह व्यक्ति समाज के जाने-माने व्यक्ति होंगे जैसे मंत्री, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य, धर्मगुरू, समाजसेवी, कलाकार, खिलाड़ी, साहित्यकार, पत्रकार, विश्लेषक, पद्म पुरस्कार प्राप्त शिक्षक या अधिकारी.
- इस दौरान आमंत्रित वैक्सीनेशन मोटीवेटर (Vaccination Motivator) टीकाकरण केंद्र पर दीप प्रज्जवलन करेंगे साथ ही टीका लगवाने वाले व्यक्तियों के माथे पर टीका लगाकर उनका स्वागत करेंगे.
- स्थानीय स्तर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं टोलियां बनाकर लोगों के घरों में जाकर उन्हें वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करेंगे.
- कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्वयं वैक्सीन लगवाने और अन्य लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई जाएगी.
- 21 तारीख के बाद यह कार्यक्रम निरंतर चलेगा. जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा, वहां से वैक्सीनेशन सेंटर को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा.
- 1,2 व 3 जुलाई से मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश स्तर पर वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यात्राएं निकालेगी.
-