मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सावधान! मंदिरों की दीवारों पर छपे कोरोना से बचाव के संदेश - कोरोना से बचाव के संदेश

भोपाल के मंदिरों की दीवारों पर अब गीता का उपदेश या भगवान को समर्पित श्लोक ही नहीं दिखेंगे, बल्कि अब मंदिरों की दीवारों पर टीकाकरण कराने के लिए अपील करती शायरी भी दिख जाएगी, इसके लिए मंदिर-मस्जिद-चर्च-गुरुद्वारा सभी को चुना गया है, जिनकी दीवारों पर कोरोना से बचाव के संदेश लिखे-छापे जाएंगे.

vaccination mahaabhiyan
वैक्सीनेशन महाअभियान

By

Published : Jun 22, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 2:17 PM IST

भोपाल।कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन अति आवश्यक है. सामाजिक और वैज्ञानिक संस्था 'सर्च एंड रिसर्च डवपलमेंट सोसाइटी' जिला प्रशासन के साथ इस दिशा में नई पहल कर रहा है. सोसाइटी ने शहर के प्रमुख मंदिरों के अंदर-बाहर टीकाकरण पर केंद्रित स्लोगन लिखी तख्तियां, स्टीकर, पोस्टर, बैनर लगाए हैं, जिसमें लोगों से टीकाकरण की अपील की गई है.

अब धमकाने लगे अफसर! Vaccine लगवाओ, नहीं तो काट देंगे पानी-बिजली का कनेक्शन

शायरी-संदेश के जरिए वैक्सीनेशन की अपील

मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल प्राचीन काल से आस्था-ज्ञान का केंद्र रहे हैं, इन पर लिखी बातें व इनके जरिए दिया जाने वाला संदेश लोगों को याद रहता है. आमतौर पर हर एक धर्म स्थल पर किसी न किसी तरह का संदेश, वाक्य या रचनाएं जरूर लिखी होती हैं, भोपाल के मंदिरों में इन संदेशों को टीका लगवाने के लिये जागरूकता का माध्यम बनाया जा रहा है. भोपाल सहित पूरे प्रदेश में शुरू हुए महा वैक्सीनेशन अभियान में मंदिरों/धर्मस्थलों पर कुछ इस तरह संदेश लिखे गए हैं.

हम बदलेंगे युग बदलेगा
टीका लगवाओ हल निकलेगा

सुबह सुबह लें प्रभु का नाम
टीका लगवा कर करें शुभ काम

भावनात्मक रचनाओं से टीका लगवाने की अपील

मंदिरों की दीवारों पर लिखी शायरियों को नए अंदाज में लिखा गया है, मंदिर के पुजारी व लोगों ने इसे जन जागरण के लिए सार्थक प्रयास बताया है. लोगों का कहना है कि मंदिर में लिखी बातों को लोग मानते व अपनाते हैं. इसी के चलते भोपाल के सभी मुख्य मंदिरों की दीवारों पर पोस्टर व वाल पेंटिंग की जा रही है.

मंदिर में दान पेटी में ही डालें
इससे पहले कोरोना का टीका लगवा लें
बेटा जो बुलाए मां को आना चाहिए
बच्चों की खातिर टीका लगवाना चाहिए

आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा
कोरोना से बचने का टीका है सहारा

माता रानी फल देगी
टीका लगवाओ अच्छा कल देगी

भोपाल ही नहीं पूरे देश ने कोरोना की दूसरी लहर का दंश झेला है, हजारों जानें गई, कई परिवार उजड़ गए. इस दुःखद अनुभव के बाद जरूरी है कि संभावित तीसरी लहर से अपने शहर, प्रदेश और देश को बचाने की कोशिश अभी से करें, जिसका सबसे कारगार तरीका टीकाकरण है, आम जन का वैक्सीनेशन को लेकर सजग होना आवश्यक है. इसलिए सर्च एंड रिसर्च डवपलमेंट, विज्ञान एवं तकनीकी संचार परिषद भारत सरकार के सहयोग से इस दिशा में प्रयास जारी है.सोसाइटी लोगों को जागरूक करने के लिए रोचक शायरी-संदेश मन्दिरों की दीवारों पर लिख रही है, भोपाल में इन्हें लगभग सभी मन्दिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों व चर्च पर भी लिखवाया जाएगा.

देश-विदेश में वायरल हुईं शायरियां

सोसाइटी ने पिछले दिनों ट्रकों पर कोरोना शायरी लिखने का अभिनव प्रयोग किया था, ट्रक, ट्रैक्टर, ट्राॅली, बस, टेम्पो आदि वाहनों पर लिखी गईं शायरियां विदेश तक पहुंच गईं. इस प्रयोग को पूरे देश में सराहना मिली, इससे कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान को एक नया आयाम भी मिला है. डॉ. मोनिका, अध्यक्ष (सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी)

कहां-कहां लिखे गए संदेश

सन्देश व कोरोना शायरी कमला पार्क मंदिर, लक्ष्मी नारायण (बिड़ला मंदिर), खेड़ापति हनुमान मंदिर, न्यू मार्किट, महागणेश मंदिर, अरेरा कॉलोनी व प्रोफेसर कॉलोनी के मंदिरों की दीवारों पर लिखवाई गई है.

प्रदेश में महा वैक्सिनेशन अभियान के तहत सोसाइटी ने भी लोगों को जागरूक किया है और हमने मंदिरों को चुना है क्योंकि बहुत से लोग दर्शन के लिए आते हैं, जो जागरूक होंगे. डॉ. राजीव जैन, उपाध्यक्ष (सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी)

Last Updated : Jun 27, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details