भोपाल।उत्तराखंड में यमुनोत्री हाईवे (Yamunotri Bus Collapse) पर दमटा के पास बस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हादसे की खबर मिलने के बाद रविवार रात 12 बजे ही देहरादून पहुंच गए थे. वह उत्तरकाशी पहुंचे और घटनास्थल के हालातों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के सीएम भी थे. शिवराज ने कहा कि रात को ही सभी मृतकों के शवों को खाई से निकाल लिया गया था. अब सभी के शव 10 बजे देहरादून लाए जाएंगे. सीएम ने कहा आईएएफ एमसीसी के विमान की व्यवस्था की है. उसके बाद हम सभी पार्थिव देह खजुराहो रवाना करेंगे.
घायलों का निशुल्क इलाज कराएगी एमपी सरकार:सीएम चौहान ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री घटना के बाद से ही लगातार हमारे संपर्क में हैं. एमपी सरकार घायलों के निशुल्क इलाज की भी व्यवस्था करेगी. सीएम ने बताया कि बस का स्टीयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई है. ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन टकराकर बस खाई में गिर गई.
मुआवजे की घोषणा:सीएम शिवराज ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट में लिखा है दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं, उत्तराखंड परिवहन विभाग ने दुर्घटना में मृतकों को एक-एक लाख रुपये और गंभीर घायलों को 40 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक:इससे पहले देहरादून पहुंचे सीएम ने अधिकारियों की बैठक ली और बचाव कार्य की मॉनीटरिंग की. इसके बाद वह घायलों से मिलने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. CM शिवराज सिंह चौहान ने इस भीषण दुर्घटना के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी से बातचीत कर राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली थी. हादसे के तत्काल बाद लगातार सहयोग करने पर सीएम ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का आभार जताया.