भोपाल। जेपी हॉस्पिटल मे कोरोना संदिग्ध के शव परिजनों को देने के मामले में नया मोड आया है. बताया जा रहा है कि दो लोगों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने के कारण हुई है. इस दौरान वार्ड के अंदर पीड़ितों ने शिकायत भी की थी. लेकिन कोई उनकी सुध लेने रात को नहीं पहुंचा. सुबह होते होते दो मरीजों की मौत हो गई. ये आरोप मृतक के परिजन सहित वार्ड मे भर्ती अन्य मरीज के परिजन लगा रहे हैं.
ऑक्सीजन नहीं मिलने से मौत, अस्पताल ने किया आरोपों से इनकार
अस्पताल प्रशासन इस आरोपों से इनकार कर रहा है. अस्पताल का कहना है कि दोनों मरीजों की हालत गंभीर थी. ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने का सवाल ही नहीं होता. परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधन समय पर मरीजों को देखने नहीं पहुंचा. ऑक्सीजन की कमी के चलते ही दोनों की मौत हुई है.