मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सीएम की सभा में हंगामा, आत्महत्या करने की चेतावनी देता हुआ मंच की तरफ बढ़ा एक युवक, जानें क्या थी मांग - बैतूल में सीएम की सभा में युवक का हंगामा

किसानों को फसल बीमा राशि वितरण करने के सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में हंगामा (uproar in cm shivraj singh rally)हो गया. सभा के दौरान एक युवक बैरिकेट पार कर मंच के तरफ बढ़ने की कोशिश करने लगा और जोर-जोर से चिल्लाकर आत्महत्या करने की चेतावनी देने लगा.

बैतूल में सीएम की सभा में युवक का हंगामा
uproar in cm shivraj singh rally

By

Published : Feb 12, 2022, 6:16 PM IST

बैतूल। किसानों को फसल बीमा राशि वितरण करने के सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में हंगामा (uproar in cm shivraj singh rally)हो गया. सभा के दौरान एक युवक बैरिकेट पार कर मंच के तरफ बढ़ने की कोशिश करने लगा और जोर-जोर से चिल्लाकर आत्महत्या करने की चेतावनी देने लगा. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसवालों और अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से उसे काबू किया.

uproar in cm shivraj singh rally

युवक के जीवित पिता को मृत घोषित किए जाने का आरोप

फसल बीमा राशि वितरण कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक ताईखेड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक जोर जोर से चिल्लाते हुए अपना नाम विजय धाड़क भी बता रहा था. उसने अपने पिता का नाम तिलकचंद धाकड़ बताते हुए इस बात को लेकर हंगामा किया कि उसके जीवित पिता को सरकारी दस्तावेज में मृत घोषित कर दिया गया है. प्रशासन की यह गलती ठीक कराने की गुहार लेकर युवक सरकारी अधिकारियों और ऑफिसों के चक्कर काट चुका है. युवक का आरोप था उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

uproar in cm shivraj singh rally

हंगामे के वक्त भाषण दे रहे थे सीएम

युवक ने जब हंगामा किया उस वक्त सीएम शिवराज सिंह मंच से किसानों को एड्रेस कर रहे थे. उसी वक्त युवक ने अपनी मांग रखते हुए जोर-जोर से चिल्लाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी. पुलिस अधिकारियों ने बमुश्किल से युवक को काबू में किया. उसके बात कर उसे मनाने की कोशिश की. युवक को फिलहाल कोतवाली थाना ले जाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details