मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

फायरिंग की आवाज सुनकर भी नहीं जागी भोपाल पुलिस, CCTV फुटेज ने खोला राज - शाहजहानाबाद पुलिस

मध्यप्रदेश में अपराध का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, राजधानी से लेकर अन्य जिलों तक रोजाना अपराध की खबरें सुन लोग खौफ में जीते हैं. राजधानी में एक युवक ने अचानक गोली चलाकर सनसनी फैला दी और वहां से फरार हो गया.

गोली कांड शाहजहानाबाद क्षेत्र

By

Published : Jul 23, 2019, 3:28 PM IST

भोपाल| राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक अज्ञात युवक ने अचानक गोली चला दी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक युवक वहां से अपने दोस्त के साथ फरार हो गया, लेकिन हैरानी की बात ये है कि शाहजहानाबाद पुलिस को इस घटना की कोई जानकारी ही नहीं मिली.

शाहजहानाबाद क्षेत्र


जानकारी के मुताबिक, निजी अस्पताल के बाहर जिस युवक ने गोली चलाई थी, वह लोगों की नजरों से बचकर निकल तो गया, लेकिन वहां लगे सीसीटीवी की नजर से वह नहीं बच सका. अब इस घटना का फुटेज वायरल हो गया है. पुलिस भी अब इस घटना की तफ्तीश में जुट गयी है और फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details