भोपाल।तुर्की मध्यप्रदेश में है...सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है, क्योंकि एमपी अजब है सबसे गजब है. एमपी के कई रेलवे स्टेशनों के नाम आपको भी चौंका देंगे. इनमें तुर्की भी एक ऐसा ही नाम है. यहां तुर्की नाम का एक रेलवे स्टेशन हकीकत में मौजूद है. इतना ही नहीं इसके अलावा भी कई अजब-गजब नाम वाले स्टेशन यहीं अपने मध्य प्रदेश में हैं. इन स्टेशनों के नाम शायद ही आपने पहले कभी सुने हों. कई नाम ऐसे हैं जिनको सुनकर आपको हंसी भी आएगी और आप चौंक भी जाएंगे- जैसे करैला, गुर्रा, रोटी, फंदा, कड़कबेल, शनिचरा, बिजरी. चलिए सबसे पहले हम आपको बताते हैं छुलहा और चांदनी के बारे में बताते हैं.
छुलहा और चांदनी: छुलहा रेलवे स्टेशन बिलासपुर-कटनी रेल लाइन पर है जो साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अंडर आता है. मध्य प्रदेश में अमरकंटक के पास स्थित यह स्टेशन अमरकंटक से अनूपपुर के रास्ते में मिलता है. इसी तरह मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में पड़ता है चांदनी रेलवे स्टेशन.
बिजुरी और फंदा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anooppur) जिले में है बिजुरी रेलवे स्टेशन (Bijuri Railway Station). यह स्टेशन एमपी से छत्तीसगढ़ (सरगुजा, अंबिकापुर रूट) पर जाने वाले यात्रियों को मिलता है. जिसका स्टेशन कोड BJRI है. इसी तरह अजीब नाम वाला फन्दा स्टेशन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास स्थित है. यह स्टेशन रतलाम मंडल में आता है, इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 531 मीटर है.
कड़छा, करैला:करैला रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित है. यह स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल द्वारा संचालित किया जाता है.यहां सिर्फ एक ही प्लेटफॉर्म है. कड़छा स्टेशन भी है जो मध्यप्रदेश के उज्जैन से आगे है. यह स्टेशन रतलाम मंडल द्वारा संचालित किया जाता है.