मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जल जीवन मिशन पर प्रह्लाद पटेल बोले एक्सटेंशन प्लान पर डीपीआर बनाने का प्रावधान राज्य सरकार के पास - जल जीवन मिशन पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल

गुरूवार को लोकसभा में जन जीवन मिशन (prahlad patel spoke on jal jeevan mission) पर चर्चा के दौरान जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने सवालों के जवाब दिए.

prahlad patel spoke on jal jeevan mission
जल जीवन मिशन पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल

By

Published : Feb 3, 2022, 8:56 PM IST

भोपाल. गुरूवार को लोकसभा में जन जीवन मिशन (prahlad patel spoke on jal jeevan mission) पर चर्चा के दौरान जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने सवालों के जवाब दिए. महाराष्ट्र के शिवसेना सांसद के पहाड़ी स्थानों पर नल से जल पहुंचाए जाने की योजना को लेकर किए गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने स्थिति साफ की. मल्टी व्लेजेज स्कीम के इंम्प्लीमेंटेशन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट में ऐसी स्कीम का पहले से ही प्रावधान ही. जिसमें एक एक पंचायत से लेकर गांव तक शामिल है को पानी पहुंचाए जाने का मकसद है. उन्होंने कहा कि सांसद महोदय पुरानी स्कीम की बात कर रहे हैं, जबकि हमने इसके एक्सटेशन के लिए राज्य सरकारों को छूट दी हुई है. उन्होंने कहा कि प्लान को लेकर डीपीआर बनाने का प्रावधान भी राज्य सरकार के पास है. इसमें कोई गतिरोध है तो आप अपनी राज्य सरकार से बात कर सकते हैं.

जल जीवन मिशन पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details