मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Amit Shah का भोपाल दौरा, भारी बारिश से आधे शहर की बिजली गुल, कांग्रेस ने कहा धरातल पर उतरकर जानें विकास की हकीकत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार रात भोपाल पहुंचे, इस दौरान भारी बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से आधा से ज्यादा शहर की बिजली गुल हो गई थी. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी के.के मिश्रा ने कहा कि अमित शाह अगर एक बार भी भोपाल शहर में निकलें, तो उन्हें मध्य प्रदेश के विकास की हकीकत दिखाई देगी. Amit Shah Visit Bhopal, Bhopal Power Cut Congress Slams BJP

Amit Shah Visit Bhopal
अमित शाह का भोपाल दौरा

By

Published : Aug 22, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 8:41 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. 36 घंटे बाद भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री भोपाल पहुंचे. अमित शाह के भोपाल दौरे के दौरान भारी बारिश की वजह से आधे से ज्यादा शहर की बिजली गुल रही. भारी बारिश और तेज हवा की वजह से कई इलाकों में पेड़ गिर गए जिससे पोल और करंट की सप्लाई लाइन टूट गई. जिससे बिजली चली गई. नए शहर के अवधपुरी, कोलार, बाबडिया कला सहित कई इलाकों में देर रात तक बिजली नहीं आई. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. (Amit Shah Visit Bhopal)

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना: भोपाल में जगह-जगह भरे पानी और बिजली आपूर्ति को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर वार किया है. कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी के.के मिश्रा ने कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह भोपाल जलमग्न है. आधे शहर में अंधेरा है. स्विट्जरलैंड जैसी सड़कें ध्वस्त हैं. गरीब बस्तियों के हाल पूछने वाला और उनके आंसू पोछने वाला कोई नहीं आया. यह तो सिर्फ बानगी है. अमित शाह अगर एक बार भी भोपाल शहर में निकले, तो उन्हें मध्य प्रदेश में विकास की हकीकत दिखाई देगी. उन्होंने गृहमंत्री से आग्रह करते हुए कहा आपसे सादर आप सितारा भवनों से अलग राजधानी की सड़कों पर निकलकर यहां के वास्तविक विकास से मिलिए. (Bhopal Power Cut Congress Slams BJP)

Amit shah Bhopal visit गृहमंत्री अमित शाह की मीटिंग शुरु, ट्रैफिक जाम से बचना चाहते हैं तो इन रास्तों पर न जाएं

बिजली विभाग में लगा शिकायतों का ढेर:भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. शहर के कोलार, अवधपुरी, बावड़िया कला, अयोध्या नगर की कई कॉलोनियों में देर रात में भी बिजली आपूर्ति बंद रही, जिससे लोगों को पूरी रात अंधेरे में ही गुजारनी पड़ी. बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों ने बिजली कंपनी के कॉल सेंटर पर फोन भी किया, लेकिन फोन किसी भी अधिकारी ने रिसीव नहीं किया. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई जगह पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बंद हुई है, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है. बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है. करीब 12 घंटे में बिजली विभाग के कॉल सेंटर पर 4000 से ज्यादा शिकायतें बिजली ठप होने को लेकर पहुंची.

Last Updated : Aug 22, 2022, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details