मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Aug 20, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 1:55 PM IST

ETV Bharat / city

Amit Shah Tour Bhopal केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार रात 11 बजे पहुंचेंगे भोपाल, अगले दिन 5 कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार रात 11 बजे भोपाल आएंगे. असंभव को संभव करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अगस्त को भोपाल में 5 कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वह मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में 4 प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके बाद फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट में भूमिपूजन करेंगे. वह पुलिस के जवानों के लिए निर्मित निवास और विभाग के नए भवनों का लोकार्पण भी करेंगे. इसके अलावा विधानसभा में नई शिक्षा नीति को लेकर होने वाले सेमिनार में भी शामिल होंगे. Home Minister Amit Shah, Amit Shah tour Bhopal, Amit Shah involve 5 programs

Narottam Mishra statement
अमित शाह रविवार रात 11 बजे पहुंचेंगे भोपाल

भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उमा भारती द्वारा नई शराब नीति का विरोध करने की घोषणा पर कहा कि वह कई बार इसे स्पष्ट कर चुके हैं. इसमें कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. केरल के वायडनार में राहुल गांधी के कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के मामले में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं और वहां उनके ओएसडी का भी नाम पूरी घटना में सामने आ रहा है. इसपर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह अमेठी छोड़कर वहां गए थे और उस समय उत्तर भारत के लोगों से दक्षिण भारत के लोगों को श्रेष्ठ बताया था. अब वही श्रेष्ठता सामने आ रही है. घटना में उन्हीं के पार्टी के लोग गिरफ्तार हुए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का सूर्य अब अस्तांचल की ओर है और इस पर खुद राहुल गांधी ने भी चुप्पी साध रखी है.

सीबीआई कार्रवाई पर इतनी बौखलाहट क्यों : कांग्रेस सोशल मीडिया के लिए युवाओं की भर्ती कर रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि जो 15 महीने सरकार में रहे, तब एक भी भर्ती नहीं निकाली. बैकलॉग बढ़ा दिया. 15 महीने की सरकार में कांग्रेस ने बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की कार्रवाई पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं. यदि कोई जांच हो रही है और उसमें नाम सामने आया है तो इतनी बौखलाहट क्यों और यदि आप सही हैं और आपके पास अपनी सत्यता के प्रमाण हैं तो मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखें.

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर कसा तंज : 2023 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी सपा और आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी के लोग पहले भी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ चुके हैं और इनका नतीजा सामने है. डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि सरकार उनके और उनके विधायकों के लिखे हुए पत्रों पर ध्यान नहीं देती. 30 पत्र लिख चुके हैं, जिनका जवाब नहीं दिया गया. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अपने विधायकों पर ध्यान देना चाहिए. 19 विधायक क्रॉस वोटिंग कर देते हैं. सरकार पर आरोप पत्र बनाने को लेकर अजय सिंह ने मना कर दिया है नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मनाएंगे आरोप पत्र इस पर कहा कि कोई आरोपी ही नहीं है तो आरोप पत्र क्या बनाएंगे जोकि आरोपपत्र काल्पनिक बनना है और गोविंद सिंह इतनी कल्पना नहीं कर पाते.

Narottam Mishra Slams Rahul Gandhi एमपी में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा, गृहमंत्री बोले ये है पश्चाताप यात्रा, Dhar Karam Dam को लेकर दिया बड़ा बयान

कोरोना के 106 नए केस : रामपथ गमन के निर्माण के लिए कमेटी गठित की गई है. इस पर कांग्रेस का आरोप है कि यह हमारा एजेंडा था जिसे भाजपा ने हथिया लिया है. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 15 महीना के सरकार में वल्लभ भवन में बैठकर केवल एजेंडा ही बनाए हैं. धरातल पर कोई काम नहीं किया. बीते 24 घंटे में कोरोना के 106 नए प्रकरण मध्यप्रदेश में सामने आए हैं. जबकि 89 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में 701 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 6117 सैंपल लिए गए. प्रदेश में पुलिस के 3 एक्टिव केस हैं.

Last Updated : Aug 20, 2022, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details