हैदराबाद ।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए "बही खाता" पेश कर दिया है. इस बजट में आम आदमी को राहत नहीं मिलती दिख रही है. इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका साफ अर्थ है कि टैक्स के रूप में जाने वाली पूंजी पर कोई बचत नहीं मिलेगी. इसके अलावा डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है. यह भी बताया गया है कि रुपये की डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष से चालू किया जाएगा.
सस्ता नहीं, यहां तो टैक्स का नया बोझ! आम आदमी को कोई राहत नहीं, जानिए डिजिटल बजट 2022 की पिक्चर्स वाली कहानी - Union Budget 2022 important declarations
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश कर दिया है. एक नज़र में पढ़िए बजट की हाईलाइट्स. (Union Budget 2022)
एक नज़र में पढ़िए बजट की बड़ी घोषणाएं
Last Updated : Feb 1, 2022, 2:16 PM IST