मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मिशन 2023 पर सिंधिया- रायपुर में बोले 'मोदी मंत्र' से होगा विकास, कांग्रेस सिर्फ प्लान पर काम करती है - राजनांदगांव में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव 2023 में होने हैं, लेकिन सियासी दलों की नजर अभी से वोट बैंक पर है. भाजपा का फोकस इन दिनों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर केंद्रित हो गया है. यहीं वजह है कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया छत्तीसगढ़ में पहुंच कर ये कहते नहीं थक रहे कि छत्तीसगढ़ के साथ उनका पुराना नाता है, यहां आकर खुशी मिलती है.

Union Minister Jyotiradity Scindia in Raipur
रायपुर में बोले सिंधिया पीएम मोदी की नीति स्पष्ट

By

Published : Apr 19, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 3:42 PM IST

रायपुर/भोपाल।केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीती रात रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट से सीधा केंद्रीय मंत्री राजनांदगांव के लिए रवाना हुए. आज केंद्रीय मंत्री राजनांदगांव में रहेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस को देश की प्रगति और विकास की चिंता नहीं है.'

रायपुर में बोले सिंधिया पीएम मोदी की नीति स्पष्ट

छत्तीसगढ़ के साथ है पुराना नाता, यहां आकर हुई खुशी:केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि- "रायपुर आकर मुझे बड़ी खुशी हुई है. छत्तीसगढ़ के साथ बहुत पुराना रिश्ता है. एक समय पर यह मध्यप्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. बहुत जिलों में पीढ़ियों के रिश्ते हमेशा रहे हैं. इस बार के दौरे का मकसद स्पष्ट है. प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में 112 आकांक्षी जिले रेखांकित किए हैं. इस सोच और विचारधारा के साथ के भारत की प्रगति तभी हो सकती है, जब समस्त भारत के 130 करोड़ निवासी की प्रगति हो. कोई भी व्यक्ति पीछे ना रह जाए, कोई भी ब्लॉक पीछे ना रह जाए और कोई भी जिला पीछे ना रह जाए ".

112 आकांक्षी जिलों पर फोकस:मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि- "112 आकांक्षी जिलों पर केंद्र सरकार और नीति आयोग द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रगति और विकास के दृष्टिकोण से इस अभियान में राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर लोगों का विकास करना है. आज पूरे दिन जिले की योजनाएं, प्रशासन के साथ मीटिंग, अनेक लाभार्थी और स्वयं सहायता समूह के साथ चर्चा स्वयं पूरे दिन में करूंगा".

कांग्रेस को देश के विकास और प्रगति की चिंता नहीं: सिंधिया ने कहा कि- " कांग्रेस को सदैव हर चीज में प्लान दिखता है. कांग्रेस को देश के विकास और देश की प्रगति की चिंता नहीं है. कांग्रेस को देश के गरीब और देश की उद्यान की चिंता नहीं है. प्रधानमंत्री की सोच स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी जनता के विकास, जनता की प्रगति के साथ जड़ी हुई एक कड़ी है और अभियान में भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जुड़ेगा.

Last Updated : Apr 19, 2022, 3:42 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details