भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को संक्रमण के करीब 1700 नए मामले सामने आए हैं. इन हालातों में पहले से लोगों ने आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और आक्सीजन सिलेंडर स्टॉक करना शुरु कर दिया है. जिससे आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और सिलेंडर सप्लाई करने वालों के पास डिमांड बढ़ने लगी है.
आत्मनिर्भर मरीज !
आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन खरीदने आए एक ग्राहक ने बताया कि भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं, तो हो सकता है बीमार होने पर अस्पताल में जगह ना मिले. ऐसे में सभी को घर में आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन रखनी चाहिए. लोग जरूरत के मुताबिक आक्सीजन सिलेंडर,ऑक्सी मीटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदकर घर में ही सेटअप तैयार कर रहे हैं.
आत्मनिर्भर जनता! ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर का करने लगी स्टॉक सिलेंडर खरीदने की होड़
बाजार में अलग-अलग साइज के सिलेंडर उपलब्ध हैं. इसके साथ ही आनलाइन मार्केट में भी सिलेंडर बेचे जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एलुमिनियम सिलेंडर की कीमत 5 हजार रुपए से शुरु होती है. सबसे ज्यादा डिमांड 10 लीटर के सिलेंडर की है, जिसकी कीमत करीब 8000 रुपए है. जिन कोरोना मरीजों की हालत नाजुक होती है वे 40 लीटर वाला आक्सीजन सिलेंडर लेकर जाते हैं. इसकी कीमत 15 हजार रुपए के लगभग है. MP नगर में मेडीकल स्टोर संचालक गुरिंदर मल्होत्रा का कहना है कि कस्टमर panic हो रहे हैं. वे अनावश्यक रूप से चीजों का स्टॉक कर रहे हैं.
आक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड बढ़ी
ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही बिजली से चलने वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की भी मार्केट में खासी डिमांड है. इसकी बढ़ती मांग के चलते वेटिंग की नौबत आ गई है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की शुरुआती कीमत 30 हजार रुपए है. पिछले हफ्तों में अचानक इसकी डिमांड बढ गई है. आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन बेचने वाले मेडिकल स्टोर के संचालक के मुताबिक उनके पास 60 हजार की कीमत की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन है. ग्राहक इसे किसी भी कीमत में खरीदने को तैयार हैं. त्रिलंगा में सर्जिकल स्टोर के संचालक सूरज धाकड़ मानते हैं कि जो जरूरी हो वी सामान लोगों को खरीदना चाहिए.
इतनी बढ़ गई डिमांड
- पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की अगली डिलीवरी के लिए 10-15 दिन की वेटिंग है.
- पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग में अचानक आए इस उछाल की वजह राज्यों में कोविड19 के बढ़ते मामले हैं.
- इंडियामार्ट से लेकर अमेजन, फ्लिपकार्ट तक लगभग हर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक खत्म हो गया है.
अनावश्यक चीजें नहीं खरीदें
ग्लोबल इंफ्रा साल्यूशन के डायरेक्टर विजय गुप्ता कहते हैं कि लोग कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन सिलेंडर के साथ ही दूसरी चीजों का भी स्टॉक कर रहे हैं. लोगों को जरूरत की ही चीजें खरीदनी चाहिए. जिससे उन लोगों तक जरूरी सामान पहुंच सके, जिन्हें अभी इसकी जरूरत है.
मंत्री का दौरा खत्म, मरीज का निकला दम: गेट पर ही 3 घंटे तक तड़पता रहा मरीज
सच्चाई को स्वीकारें, panic ना हों
कोरोना का अटैक और अस्पतालों के बुरे हाल आम लोगों को डरा रहा है. कुछ लोग कहते हैं कि हालात को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है. इससे panic फैल रहा है. कुछ हद तक ये सच भी हो सकता है, लेकिन सच्चाई से मुंह मोड़ना भी लापरवाही होगी. ऐसा लापरवाही, जो जानलेवा हो सकती है. इसी डर से लोग अपने स्तर पर ऑक्सीजन का स्टॉक करने लगे हैं. व्यक्तिगत तौर पर ये सही हो सकता है, लेकिन सभी लोग एक साथ ऐसा करने लगें तो बड़ी मुश्किल होगी. इससे आज के जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन बचेगी ही नहीं.