मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती, छतरपुर की मासूम आस्था ने "मामा' को बताया अपना दर्द, पूछे ये सवाल...

मध्य प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती का दौर लगातार जारी है. ऐसे में छतरपुर की एक बच्ची आस्था ने अपना दर्द बयां करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सवाल पूछा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.(Power crisis in MP) (Undeclared power cut in Madhya Pradesh)

Undeclared power cut in Madhya Pradesh Chatarpur Astha revealed her pain to CM Shivraj Singh
मध्य प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती

By

Published : May 2, 2022, 11:47 AM IST

Updated : May 4, 2022, 7:02 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी है, जिससे हर कोई परेशान है. इसी बीच एक मासूम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मासूम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी समस्या बता रही है. यह वीडियो छतरपुर का बताया जा रहा है.

आस्था ने वीडियो में बिजली कटौती का जिक्र करते हुए कहा-" मामा जी, लाइट वाले बहुत लाइट काटते हैं. दिन में भी लाइट काटते हैं, रात में भी काटते हैं. रात में क्यों लाइट काटते हैं, मुझे बहुत मच्छर काटते हैं. आंखें लाल हो जाती हैं, मामा जी इन लाइटवालों को हम बच्चों पर जरा सी भी दया नहीं आती है ".

आस्था ने पूछे सवाल:इसी वीडियो में वह मासूम कई सवाल भी कर रही हैं वह मासूमियत से पूछ रही है-" मामा जी इस गर्मी में हम बच्चे कब तक ऐसे रहेंगे. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा, गर्मी में कब तक रहूं ".

ज्ञात हो कि राज्य में वर्तमान में बिजली की मांग 12 हजार मेगावाट से ऊपर बनी हुई है. वहीं, उपलब्धता 11 हजार मेगावाट तक ही है. इस स्थिति के चलते राज्य में लगभग एक हजार मेगावाट बिजली का अंतर बना हुआ है. इस अंतर को पूरा करने के लिए खास कर ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. इस कटौती से हर कोई परेशान है.

कांग्रेस का तंज:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. के. मिश्रा ने बिजली कटौती पर ट्वीट कर कहा, "अभी तक 'अंधेर' तो था ही, अब 'अंधेरा' भी!! ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह के क्षेत्र ग्वालियर के पॉर्श इलाकों में भी आठ घंटों से बिजली गुल. 'दिया तले अंधेरा'. (Power crisis in MP) (Undeclared power cut in Madhya Pradesh)

Last Updated : May 4, 2022, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details