भोपाल।पूर्व मंत्री उमंग सिंघार अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर उन्होंने बकरीद पर एक ट्वीट करते हुए विपक्ष के साथ-साथ अपनों पर भी निशाना साध दिया. सिंघार ने लिखा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक कांग्रेस में अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं और नेहरू गांधी परिवार का देश के लिए कुर्बानी का इतिहास रहा है. लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए युवा नेतृत्व एवं देश की सबसे पुरानी पार्टी को कुर्बान करने में लगे हैं.
उमंग सिंघार का बड़ा बयान, 'निजी स्वार्थ के लिए कुछ नेता कांग्रेस को कर रहे कुर्बान' - पूर्व मंत्री उमंग सिंघार
कांग्रेस में अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आई है. पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने एक ट्वीट कर लिखा कि देश के कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए युवा नेतृत्व एवं देश की सबसे पुरानी पार्टी को कुर्बान करने में लगे हैं.
हालांकि उमंग सिंघार का निशाना किस पर है, उन्होंने अपने ट्वीट में स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए विपक्ष के साथ-साथ अपनी ही पार्टी के लोगों पर भी निशाना साधा है.
इससे पहले भी उमंग सिंघार इस तरह के कई ट्वीट करते रहे हैं. जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा हो. मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार में सिंधिया और दिग्विजय सिंह खेमे की लड़ाई को लेकर भी उमंग सिंघार कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं. इसके अलावा पार्टी में चल रही गुटीय राजनीति को लेकर भी वह आए दिन सवाल खड़े करते रहते हैं.