मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उमंग सिंघार को मिला गोविंद सिंह का साथ, कार्य विभाजन को बताया मंत्री का अधिकार - etv bharat bhopal

वन मंत्री उमंग सिंघार द्वारा एसीएस के अधिकार कम किए जाने के मामले में सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने उनका समर्थन किया है. गोविंद सिंह ने कहा है कि प्रजातंत्र में मंत्री सबसे बड़ा है वह अपनी इच्छा से कार्य विभाजन कर सकता है.

उमंग सिंघार को मिला गोविंद सिंह का साथ

By

Published : Oct 17, 2019, 2:09 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 7:34 AM IST

भोपाल।वन मंत्री उमंग सिंघार द्वारा एसीएस के अधिकार कम किए जाने का सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने समर्थन किया है. गोविंद सिंह ने कहा है कि प्रजातंत्र में मंत्री सबसे बड़ा है. वह अपनी इच्छा से कार्य विभाजन कर सकता है. उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है, किसको क्या काम दिया जाए यह सरकार के ऊपर निर्भर है.

उमंग सिंघार को मिला गोविंद सिंह का साथ

क्या है पूरा मामला
वन मंत्री उमंग सिंघार ने अपने विभाग में के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एपी श्रीवास्तव के अधिकार उनके निचले अधिकारी को दे दिए हैं, जिसके बाद अधिकारी नाराज बताए जा रहे हैं. कार्य विभाजन के बाद से ही एसीएस एपी श्रीवास्तव छुट्टी पर चले गए हैं.

नमामि देवी नर्मदे अभियान के दौरान पौधारोपण घोटाले की जांच संबंधी नोट शीट अटकने से नाराज वन मंत्री ने कार्य विभाजन किया है. नए कार्य विभाजन में एपी श्रीवास्तव को प्रशासकीय नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री द्वारा किए गए इस कार्य विभाजन को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है.

Last Updated : Oct 18, 2019, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details