भोपाल।मध्य प्रदेश में पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले मंदिरों को शिवरात्रि तक खोल दिया जाएगा. बीजेपी नेता उमा भारती ने इसे लेकर गुरूवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन के विभाग के अधिकारियों की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई है. इस मामले पर उन्होंने शिवरात्रि तक जांच के बाद ऐसे मंदिरों को फिर से खोले जाने पर विचार करने की बात कही है. उमा ने यह भी कहा कि अगर यह बातचीत किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाती है तो सरकार इसके लिए अध्यादेश भी ला सकती है.
अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही है सरकार:उमा भारती रायसेन किले स्थित सोमेश्वर महादेव के मंदिर को खोले जाने को लेकर बड़ा आंदोलन कर चुकी हैं. इसे लेकर भगवान शंकर का अभिषेक ना कर पाने के चलते उन्होंने अन्न त्याग कर दिया था. इससे पहले भारती ने रायसेन के कलेक्टर को पत्र लिखकर मंदिर में जलाभिषेक की व्यवस्था करने को कहा था. भारती का पत्र मिलने के बाद रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने एएसआई को पत्र लिखकर मंदिर को खोले जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन एएसआई ने मंदिर को खोलने की अनुमति नहीं दी थी. इसी मामले का जिक्र करते हुए उमा भारती ने कहा कि उनकी एएसआई के अधीन बंद पड़े मंदिरों को खोले जाने के लिए सीएम से बात की है.इस मामले में सरकार और एएसआई के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है. उमा ने इस बात का भी जिक्र किया कि नतीजे न आने पर प्रदेश सरकार इसपर अध्यादेश भी ला सकती है. इसकी भी तैयारी की जा रही है.