भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि उन्हें राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है. उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि वे चार अगस्त को अयोध्या पहुंच जाएंगी और छह अगस्त तक वहीं रहेंगी. उमा भारती राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेताओं में शुमार रही हैं.
राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगी उमा भारती, ट्वीट कर दी जानकारी - uma bharti will be join ram mandir foundation ceremony
पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में मध्यप्रदेश से उमा भारती को भी निमंत्रण मिला है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वह चार अगस्त को अयोध्या पहुंच जाएंगी और छह अगस्त तक अयोध्या में ही रहेंगी.
उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें निर्देश मिला है कि वह चार अगस्त की शाम तक अयोध्या पहुंच जाएं और छह अगस्त तक उन्हें वहीं रहना होगा. उन्होंने लिखा कि मैं एक समाचार आप सबके साथ शेयर कर रही हूं, जिसे जानने के लिए आप सब उत्सुक थे कि वह राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंच रही हैं या नहीं. लेकिन उन्हें बताते हुए खुशी हो रही है कि वह राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंच रही हैं.
उमा भारती ने बताया कि वह अभी 30 जून को भी अयोध्या गईं थी. रामलला के दर्शन किए थे, आरती में भाग लिया था. अब मुझे फिर रामलला के दर्शन का मौका मिलेगा. उमा भारती राम जन्म भूमि आंदोलन की प्रमुख नेता रही हैं. उमा भारती पर अभी भी विवादित ढांचा गिराने के लिए लोगों को उकसाने का केस चल रहा है.