मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

विकास दुबे एनकाउंटर मामले में उमा भारती ने किया ट्वीट, उठाये 3 सवाल - गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

विकास दुबे एनकाउंटर मामले में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पूरी घटना पर सवाल खड़े करते हुए, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात करने की बात कही है.

Former Chief Minister Uma Bharti
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

By

Published : Jul 10, 2020, 1:34 PM IST

भोपाल। उत्तर प्रदेश के खूंखार अपराधी विकास दुबे का उज्जैन से गिरफ्तार होना और उसके बाद एनकाउंटर में उसकी मौत होना, इस पूरी घटना के बाद लगातार राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप जारी है. एक तरफ जहां कांग्रेस इस पूरी कार्रवाई पर सवाल उठा रही है, तो वहीं खुद बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने एक ट्वीट कर अपनी पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं.

रजनीश अग्रवाल, बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पूरी घटना पर सवाल खड़े करते हुए कहा, कि इस मामले को लेकर मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात करूंगी, किंतु यह सच्चाई तो सामने आ गई कि भगवान महाकाल ने देवेंद्र मिश्र जैसे ईमानदार पुलिस अधिकारी के हत्यारे का संहार कर दिया. वहीं उमा भारती ने आगे के ट्वीट में ये भी लिखा कि अब तीन बातें रहस्य की परत में हैं:

1. कैसे विकास दुबे उज्जैन पहुंचा ?

2. महाकाल परिसर में कितनी देर रहा ?

3. उसका चेहरा टीवी पर इतना दिखा कि उसे कोई भी पहचान लेता तो उसको पहचानने में इतना समय कैसे लगा ?

आपको बता दें विकास दुबे के उज्जैन से गिरफ्तारी और एनकाउंटर में उसकी मौत को लेकर पिछले 2 दिन से राजनीतिक बाजार गर्म है और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details