भोपाल। उत्तर प्रदेश के खूंखार अपराधी विकास दुबे का उज्जैन से गिरफ्तार होना और उसके बाद एनकाउंटर में उसकी मौत होना, इस पूरी घटना के बाद लगातार राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप जारी है. एक तरफ जहां कांग्रेस इस पूरी कार्रवाई पर सवाल उठा रही है, तो वहीं खुद बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने एक ट्वीट कर अपनी पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं.
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पूरी घटना पर सवाल खड़े करते हुए कहा, कि इस मामले को लेकर मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात करूंगी, किंतु यह सच्चाई तो सामने आ गई कि भगवान महाकाल ने देवेंद्र मिश्र जैसे ईमानदार पुलिस अधिकारी के हत्यारे का संहार कर दिया. वहीं उमा भारती ने आगे के ट्वीट में ये भी लिखा कि अब तीन बातें रहस्य की परत में हैं:
1. कैसे विकास दुबे उज्जैन पहुंचा ?