भोपाल। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासी घमासान चल रहा है. इसी ओबीसी आरक्षण की आग में पंचायत चुनाव भी झुलस गए .लेकिन इस आरक्षण की सियासी जंग में उमा भारती फिर से कूद गई हैं. उन्होंने आज बताया कि ओबीसी और दलितों पर (uma bharti tweet on obc reservation in panchayat elections)बीजेपी इतनी मेहरबान क्यों लग रही है.
उमा भारती ने खोला राज़, क्यों है ओबीसी से इतना लगाव
उमा भारती ने अपने ट्वीट में खुलासा किया बीजेपी ओबीसी आरक्षण को लेकर इतनी मुखर क्यों है. हर मुद्दे पर वो ओबीसी आरक्षण की बात क्यों कर रही है. इसके पीछे की वजह ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री उमा भारती ने बताई है.
70 फीसदी जनसंख्या को कैसे करें नाराज़
उमा भारती ने बताया भाजपा की दो अहम चिंतन बैठकें महाराष्ट्र और राजस्थान में हुई थीं. (uma bharti clarification on obc reservation)जिसमें वे भी शामिल हुईं थीं. चिंतन का यह निचोड़ निकला कि भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है. लेकिन पिछड़े और दलित भाजपा को बहुत कम वोट देते हैं. जबकि देश में इनकी जनसंख्या करीब 70% से ज्यादा है. इन्हीं दो बैठकों में यह फैसला लिया गया कि देश को मजबूत बनाने के लिए भाजपा को मजबूत बनाना जरूरी है . उमा भारती ने आगे लिखा, कि हिंदू, हिंदुस्तान और भाजपा को मजबूत करने के लिए सभी वर्गों को साथ लेने की जिम्मेवारी हम सब नेताओं को सौंपी गईं थी.