नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती के बीच आई तल्खी को लेकर उन्होंने सफाई दी है. उमा भारती ने कहा है कि वे प्रदेश सरकार की शराब नीति के खिलाफ हूं (Uma Bharti on mp new liquor policy) सरकार या शिवराज सिंह के नहीं. सोमवार को इटारसी से नागपुर जाते समय इटारसी में मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि मैं सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि शराब नीति के खिलाफ हूं. हालांकि उन्होंने कहा है कि वे नई (Uma Bharti On Cm) शराब नीति में संशोधन कर रहे हैं. (Uma Bharti Shivraj Tussle)
पिछली बार हमसे नहीं किया था परामर्थ:प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हाल ही में शराब नीति को लेकर एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने नई शराब नीति में संशोधन किए जाने पर विचार की बात कही थी. उमा भारती का कहना है कि पिछली शराब नीति लागू करने से पहले हमसे परामर्श नहीं लिया था. सरकारी अधिकारियों ने शराब नीति बनाकर दे दी थी और उसका परिणाम पूरे प्रदेश में शिवराज सिंह को देखना पड़ा. उमा ने सफाई देते हुए कहा कि जन भावनाओं को देखते हुए मुझे भी शराब नीति के विरोध की जरूरत महसूस हुई और मैने इसका विरोध किया.