मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस में नवाब के पड़पोते हैं सब, नवाबी चली गई, केवल तांगे चल रहे हैंः उमा भारती

कांग्रेस में एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर घमासान मचा है. इस बीच उमा भारती ने गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में कई नेताओं की स्थिति ऐसी है, जो खुद को नवाब का वंशज बताते हैं, लेकिन नवाबी चली गई है. अगर कांग्रेस को अपना अस्तित्व बचाना है, तो उसे गांधी के रास्ते पर लौटना होगा.

uma bharti
उमा भारती और सोनिया गांधी

By

Published : Aug 24, 2020, 3:02 PM IST

भोपाल।उमा भारती ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो चुका है. जबकि गांधी परिवार का वर्चस्व भी खत्म है. लखनऊ में तांगे चलाने वाले भी खुद को नवाब का वंशज बताते हैं, जिनकी नवाबी चली गई केवल तांगे चल रहे हैं. कांग्रेस में भी कई लोगों की स्थिति इसी तरह की है.

उमा भारती के निशाने पर गांधी परिवार.

उमा भारती ने कहा कि, धीरे-धीरे देश से कांग्रेस खत्म होती जा रही है. जिस तरह बंगाल में कांग्रेस खत्म हो चुकी है. उसी तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस का खत्म होती जा रही है. अभी तक प्रदेश में कांग्रेस 15 साल से बाहर थी. 15 महीने के लिए आई भी तो फिर चली गई. इसी तरह देश के हर राज्य से कांग्रेस खत्म हो जाएगी.

'गांधी की राह पर चले कांग्रेस'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'कांग्रेस को अगर बचना है, तो उसे गांधी के दिखाए रास्ते पर चलना होगा. तभी उनका अस्तित्व बचेगा. कांग्रेस का कोई पुराना नेता जो गांधीवादी विचारधार पर चलता हो, उसे अब कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए, जो कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहेगा. उमा भारती ने कहा कि, देश को अब परिवारवाद की राजनीति से दूर होना चाहिए. तभी देश का विकास होगा. क्योंकि हमे विदेशी गांधी नहीं चाहिए. बल्कि स्वदेशी गांधी चाहिए है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details