मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अमेरिकी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस पर उमा भारती का बयान, 'उनकी तारीफ न करें भारतीय' - कमला हैरिस पर उमा भारती का बयान

अमेरिका की उपराष्ट्रपति की पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर उमा भारती ने बड़ा बयान दिया. उमा ने कहा कि कमला हैरिस कही से भी भारतीय नहीं है. वे केवल अमेरिकन मूल की महिला हैं. इसीलिए भारतीयों को उनकी तारीफ की जगह अपने देश की प्रतिष्ठित महिलाओं की तारीफ करना चाहिए.

bhopal news
उमा भारती और कमला हैरिस

By

Published : Aug 24, 2020, 2:21 PM IST

भोपाल। उमा भारती ने अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमल हैरिस की तारीफ नहीं करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस कही से भी भारतीय नहीं हैं, वो अमेरिका में पैदा हुई महिला हैं इसलिए वे केवल अमेरिकन मूल की महिला हैं. इसलिए भारत के लोग कमला हैरिस को छोड़कर देश की उन महिलाओं पर गर्व करें जिन्होंने राजनीति में अपना एक अलग मुकाम बनाया है.

उमा भारती, पूर्व सीएम

उमा भारती ने कहा कि भारतीय लोग इसलिए खुश हो रहे हैं क्योंकि उन्हें अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. लेकिन बताना चाहूंगी की कमला हैरिस की निष्ठा अमेरिका के प्रति है. वे कहीं से भी भारत के प्रति समप्रित नहीं हैं. इसलिए हमें उनकी जगह उन भारतीय महिलाओं की तारीफ करना चाहिए जो वाकई भारत के लिए समर्पित हैं.

इंदिरा, सुषमा की करें तारीफ

उमा भारती ने कहा कि भारत में ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्होंने विदेशों में भारत का नाम ऊंचा किया है. राजनीति के क्षेत्र में इंदिरा गांधी, सुषमा स्वराज जैसी महिलाओं ने देश का नाम पूरी दुनिया में फैलाया. इसलिए हमें अपने देश की महिलाओं पर गर्व करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details