भोपाल। मध्य प्रदेश में शराबबंदी की पक्षधर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रॉड नेता उमा भारती ने शराब नीति को लेकर प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार को आड़े हाथों लिया है. सरकार की नई शराब नीति को लोगों को ज्यादा शराब पिलाने वाला बताया है. चैत्र नवरात्र से पहले उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा है, कल से चैत्र की नवरात्रि है. यह नौ दिन नारी शक्ति की पूजा का पर्व है.
नई शराब नीति पर खड़े किए सवाल: प्रदेश में नई शराब नीति का हवाला देते हुए उमा भारती ने लिखा, आज हमने मध्य प्रदेश में नई शराब नीति लागू की है. इसमें लोगों को ज्यादा शराब कैसे पिलाई जा सके, अहातों में ज्यादा शराब कैसे परोसी जा सके, इस व्यवस्था को निश्चित किया है. मध्यप्रदेश में जिसका सर्वत्र नारी शक्ति द्वारा विरोध हो रहा है. बीजेपी द्वारा अन्य राज्यों में शराब नीतियों के खिलाफ उठाई जा रही आवाज का जिक्र करते हुए लिखा, छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली की भाजपा की राज्य की इकाइयां इसी प्रकार की शराब की नीति के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं.