मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राम मंदिर ट्रस्ट के गठन पर उमा भारती ने जताई खुशी, 'भारत के लिए हो रही है एक नई शुरुआत' - उमा भारती

लोकसभा में आज पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन का एलान किया. मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्रस्ट के गठन पर खुशी जताई है, साथ ही उन्होंने इसे देश के लिए एक नई शुरुआत करार दिया है.

uma bharti
उमा भारती

By

Published : Feb 5, 2020, 1:54 PM IST

भोपाल। अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब केंद्र सरकार ने राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट की घोषणा कर दी है. सरकार के इस फैसले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, सरकार ने तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने की घोषणा की थी, जो पूरी हुई.

उमा भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री

उमा भारती ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अयोध्या तीर्थ ट्रस्ट बनाने का जो निर्णय लिया है, उसके लिए वो व्यक्तिगत तौर पर पीएम मोदी को बधाई देना चाहती हैं. उमा भारती ने कहा कि, राम मंदिर के लिए लालकृष्ण आडवाणी और वीएचपी के दिवंगत नेता अशोक सिंघल ने जो सपना देखा था, वो पूरा होने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर का जो फैसला सुनाया उसे पूरे देश ने स्वीकार किया है, जो इस देश की खासियत को दर्शाता है.

उमा भारती ने कहा कि, 'उत्तरप्रदेश सरकार ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए भी मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन का प्रबंध किया है. इससे देश में सद्भभावना के नाम पर एक नए युग का आरंभ होगा. विपक्षियों ने राम मंदिर के नाम पर जो नफरत देश में फैलाई थी, आज इस फैसले से पूरी तरह से खत्म हो गई है. राम मंदिर निर्माण के लिए एक अध्याय पूरा हो गया है. क्योंकि राम ही भारत की पहचान है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details