मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में लव जिहाद के खिलाफ उलेमा बोर्ड, काजियों को लिखी चिट्ठी - प्रदेशाध्यक्ष काजी सैयद अनस अली नदवी ने काजियों को लिखी चिट्ठी

मध्य प्रदेश में लव जिहाद को रोकने के लिए उलेमा बोर्ड ने पहल की है. उलेमा बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष काजी सैयद अनस अली नदवी ने सभी काजियों को चिट्ठी लिखी है. काजी ने अपील की है कि बिना माता-पिता की सहमति के निकाह न पढ़ा जाए. ना मानने वालों पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.

Ulema board against love jihad not acceptable in MP
एमपी में लव जिहाद के खिलाफ उलेमा बोर्ड

By

Published : Feb 21, 2022, 1:55 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के उलेमा लव जिहाद के खिलाफ हैं, यही कारण है कि ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष काजी सैयद अनस अली नदवी ने तमाम काजियों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि माता-पिता की सहमति के बिना निकाह न पढ़ा जाए. जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. देश के अन्य हिस्सों के साथ मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं, जिससे विवाद और तनाव के हालात भी बने हैं. इसके मद्देनजर उलेमा बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है, उलेमा बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष नदवी का कहना है कि लव जिहाद के मामले नहीं होना चाहिए.

Love Jihad in Indore: शादी शुदा महिला पर फिर से निकाह करने का बनाया दबाव, जांच में जुटी पुलिस

निकाह में माता-पिता की सहमति जरूरी

उलेमा बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष नदवी की मानें तो उन्हें इस बात की शिकायतें मिल रही हैं, कि दो अलग धर्म के लोगों का चोरी-छिपे निकाह करवा दिया जाता है. जिस पर बाद में बवाल होता है. सूत्रों का कहना है कि ऐसी शिकायतें आई हैं, जिसमें कई युवक और युवतियां अपने नाम बदलकर काजी से निकाह पढ़वा लेते हैं. उसी के बाद उलेमा बोर्ड ने यह बड़ा फैसला लिया हैं. माता-पिता की सहमति के बिना और उनकी उपस्थिति के बिना निकाह करवाया जाना उचित नहीं है. इसलिए जरूरी है कि निकाह पंजीयन करते समय ही जरूरी कागजात जांच कर ली जाए. जब पूरी तरह संतुष्ट हो जाएं तभी निकाह करवाएं. काजी अनस नदवी ने निकाह पढ़ने वाले काजियों को इस बात की हिदायत दी है कि वे नियम कायदों का उल्लंघन न करें, ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details