मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Women Doctors Ring Ceremony: दो महिला डॉक्टर्स ने जीवनभर साथ रहने का किया फैसला, नागपुर में की 'रिंग सेरेमनी', जल्द करेंगी शादी - नागपुर में की रिंग सेरेमनी फीमेल डॉक्टर्स

महाराष्ट्र के नागपुर की दो लेडी डॉक्टर्स काफी चर्चा में हैं. पिछले हफ्ते इन्होंने रिंग सेरेमनी की है. दोनों ने साथ जिंदगी गुजारने की कसम भी खाई है. दोनों गोवा में अपनी शादी की प्लानिंग भी कर रही हैं.(nagpur female doctors marriage)

Women Doctors Ring Ceremony
दो महिला डॉक्टर्स ने जीवनभर साथ रहने का किया फैसला

By

Published : Jan 5, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 12:49 PM IST

भोपाल। नागपुर में दो महिला डॉक्टर्स ने समाज की बंदिशों की परवाह ना करते हुए आपस में शादी करने का फैसला किया है. दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ रह रही हैं. अब दोनों ने शादी करने का फैसला किया है. दोनों ने सगाई भी कर ली है और अपने-अपने परिवारों को इस बारे में बता दिया है.

दो महिला डॉक्टर्स ने की एक दूसरे से सगाई

परोमिता मुखर्जी और सुरभि मित्रा ने पिछले हफ्ते नागपुर में अपनी सगाई की है. जिसे उन्होंने 'कमिटमेंट रिंग सेरेमनी' का नाम दिया. दोनों महिलाओं ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए पति-पत्नी की तरह एक साथ जिंदगी बिताने का वचन दिया. समारोह में दोनों के परिवार और दोस्त भी शामिल हुए.(commitment ring ceremony nagpur)

दो महिला डॉक्टर्स ने जीवनभर साथ रहने का किया फैसला, नागपुर में की 'रिंग सेरेमनी'

मैं लड़कियों की तरफ आकर्षित होती हूं

परोमिता मुखर्जी और सुरभि मित्रा का कहना है कि हमनें इस रिश्ते को 'जीवन भर की प्रतिबद्धता' माना है. हम गोवा में शादी करने की योजना बना रहे हैं. परोमिता मुखर्जी ने बताया कि उनके पिता को 2013 से उनके बारे में पता है कि मैं लड़की होकर भी लड़कियों की तरफ आकर्षित होती हूं. हाल ही में मैंने मां को बताया तो वह चौंक गई. शुरू में वह इस रिश्ते को लेकर तैयार नहीं थीं. लेकिन बाद में वह मान गई क्योंकि वह चाहती हैं कि मैं खुश रहूं.

पंजाब में मोदी की सुरक्षा में चूक! शिवराज बोले-हार के डर से कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति

दोनों के परिवार भी खुश हैं

सुरभि ने कहा, मेरे परिवार की ओर से कभी भी मेरी सेक्सुअल ओरिएंटेशन को लेकर कोई विरोध नहीं किया गया. जब मैंने अपने माता-पिता को बताया तो वे खुश हुए, कि मैं सहजता से इस पर बात कर रही हूं. मैं एक मनोचिकित्सक हूं और कई लोग मुझसे दोहरी जिंदगी जीने की बात करते हैं. क्योंकि वे अपने लिए स्टैंड नहीं ले सकते. ऐसे में मैंने तय किया कि मैं अपनी खुशी से जिंदगी जिऊंगी.(Women Doctors Ring Ceremony in nagpur)

Last Updated : Jan 6, 2022, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details