मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दो मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत - Sehore News in Hindi

सीहोर के आष्टा में शुक्रवार दोपहर दो मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मामला ग्राम दरखेड़ा का है. परिवार के लोग खेत पर फसल काटने गए थे. उस दौरान दो मासूम बच्चियां खेलते-खेलते राम मंदिर समीप तालाब के पास पहुंची और वहां एक बच्ची डूबने लगी तो दूसरी उसे बचाने के लिए गई थी. लेकिन दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. वहीं मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

two girls died due to drowning in the pond
तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत

By

Published : Mar 27, 2022, 8:23 AM IST

सीहोर। ग्राम दरखेड़ा में एक ही परिवार की दो बच्‍चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्‍चियों की उम्र 6 साल और 8 साल थी. दोनो रिश्‍ते में चचेरी बहन थी. बच्‍चियों के माता-पिता जब शाम को खेत से लौटकर घर पहुंचे तो दोनों घर पर नहीं मिलीं. इसके बाद उनकी खोजबीन शुरू की गई. परिजन और आसपास के लोग तालाब के पास पहुंचे तो वहां किनारे पर बच्‍चियों की चप्‍पल नजर आई. गांव के कुछ युवक पानी से बच्‍चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्‍चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए आष्टा भेज दिया है.

घरवाले गए थे फसल काटने : अनन्या के पिता देवेंद्र ने बताया कि खेत पर गेहूं की कटाई चल रही है. पूरा परिवार खेत पर था. दोनों बच्चियां घूमते हुए मंदिर पहुंच गई थी. जब हम शाम को घर पहुंचे तो दोनों घर पर नहीं थी. दोनों की तलाश शुरू कर दी गई. ढूंढते हुए राम मंदिर के पास बने तालाब पर पहुंचे तो किनारे पर बच्‍चियों की चप्‍पलें नजर आईं. तालाब में ढूंढने पर दोनों बच्चियां डूबी हुई मिली.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा :पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना 25 मार्च की है. जब बच्चियों के तालाब में डूबे होने की शंका हुई तो गांव के युवको की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया. दोनों बच्चियों को मौत हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए आष्टा चिकित्सालय भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details