भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पहले दिन विधानसभा में दिवंगत नेता विधायक बनवारीलाल शर्मा और रघुनाथ सिंह अंजना को श्रद्धांजलि दी गई. विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित संविधान के 126वें संशोधन विधेयक 2019 के अनुसमर्थन के लिए विधानसभा की दो दिवसीय बैठक बुलाई गई है.
मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित - विधानसभा का विशेष सत्र
एससी-एसटी आरक्षण को दस साल और बढ़ाने के लिए आज से मध्य प्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है. पहले दिन सदन में दिवंगत नेता विधायक बनवारीलाल शर्मा और रघुनाथ सिंह अंजना को श्रद्धांजलि दी गई.
विधानसभा की इस बैठक में संविधान संशोधन विधेयक के अनुसमर्थन से संबंधित प्रस्ताव पारित किया जाएगा. दो दिवसीय सत्र में सिर्फ में संशोधन के अनुसमर्थन प्रस्ताव पर कामकाज होगा. इसके अलावा अन्य कोई काम नहीं होगा. एससी-एसटी आरक्षण को दस साल तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है, जिसके चलते इसे अब राज्यों की विधानसभाओं से पेश करवाया जाना है.
विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम हाउस में विधायकों की बैठक लेंगे. बैठक में कई प्रमुख विषयों पर चर्चा के साथ सभी सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए जाएंगे.