भोपाल। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान इंदौर में हुई बीजेपी कार्यकर्ता के हत्या मामले में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिए बयानों पर कमलनाथ सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. तुलसी सिलावट ने कहा कि ऐसे मामलों पर शिवराज सिंह को राजनीति करने से बाज आना चाहिए.
BJP कार्यकर्ता की हत्या मामले में राजनीति करने से बाज आएं शिवराज: मंत्री तुलसी सिलावट - भोपाल
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान इंदौर में हुए बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयानों पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि शिवराज सिंह को राजनीति करने से बाज आना चाहिए.
तुलसी सिलावट ने कहा कि चुनाव के दौरान हुई हत्या की घटना बेहद दुखद है और इसका उन्हें अफसोस भी है, लेकिन ऐसी घटनाओं पर किसी को सियासत नहीं करनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए कई विषय हैं, लेकिन किसी की हत्या पर सियासत करने से सभी को बाज आना चाहिए.
वहीं एग्जिट पोल पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि ये विश्वसनीय नहीं हैं. नतीजे एग्जिट पोल से एकदम अलग आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी एग्जिट पोल के नतीजों से बहुत ज्यादा उत्साहित ना हो, क्योंकि यह खुशी सिर्फ दो दिन चलने वाली है. मंत्री सिलावट ने दावा किया कि मालवा-निमाड़ क्षेत्र की सभी सीटें कांग्रेस के खाते में आएंगी.