भोपाल। कोरोना महामारी के इस काल में सरकार लोगों से सतर्कता बरतने के साथ ही वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है. फिर भी ग्रामीण इलाकों के साथ तमाम ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लोग कोरोना का टीका लगवाने से बच रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरुक करने का बीड़ा अब ट्रक चालकों ने उठाया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोगों को जागरुक करने के लिए ट्रक चालकों ने ट्रक पर वैक्सीन लगवाने का संदेश लिखवाया है.
खबर के अनुसार, भोपाल में कई ऐसे ट्रक ड्राइवर हैं, जो लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर कोरोना से सुरक्षा चाहिए तो वैक्सीन जरूर लगवाएं. लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक करने के लिए इन ट्रक चालकों ने ट्रक पर वैक्सीन लगवाने का संदेश लिखवाया है।
Black Fungus: BMC में एंटीफंगस इंजेक्शन लगाते ही 27 मरीजों की बिगड़ी तबीयत
वैक्सीन के प्रति जागरुकता लाना है मकसद