मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल में ट्रक ड्राइवरों की मुहिम, ऐसे दूर कर रहे Vaccination का लोगों के मन से डर

भोपाल में लोगों को जागरुक करने के लिए ट्रक चालकों ने ट्रक पर वैक्सीन लगवाने का संदेश लिखवाया है. उनका कहना है कि इस संदेश से लोगों के मन से वैक्सीन का डर दूर होगा.

MP truck driver
भोपाल में ट्रक ड्राइवरों की मुहिम

By

Published : Jun 6, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 3:12 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी के इस काल में सरकार लोगों से सतर्कता बरतने के साथ ही वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है. फिर भी ग्रामीण इलाकों के साथ तमाम ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लोग कोरोना का टीका लगवाने से बच रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरुक करने का बीड़ा अब ट्रक चालकों ने उठाया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोगों को जागरुक करने के लिए ट्रक चालकों ने ट्रक पर वैक्सीन लगवाने का संदेश लिखवाया है.

खबर के अनुसार, भोपाल में कई ऐसे ट्रक ड्राइवर हैं, जो लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर कोरोना से सुरक्षा चाहिए तो वैक्सीन जरूर लगवाएं. लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक करने के लिए इन ट्रक चालकों ने ट्रक पर वैक्सीन लगवाने का संदेश लिखवाया है।

ट्रक पर लिखवाया टीकाकरण का संदेश

Black Fungus: BMC में एंटीफंगस इंजेक्शन लगाते ही 27 मरीजों की बिगड़ी तबीयत

वैक्सीन के प्रति जागरुकता लाना है मकसद

इस मुहीम पर बोलते हुए एक ट्रक चालक ने कहा, ''हम पूरे प्रदेश में जाएंगे. इससे लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरुकता आएगी और डर खत्म होगा. वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है.'' ट्रक ड्राइवरों की मुहीन को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया इस तरह की कई तस्वीरें वायरल हो रही है.

भोपाल में ट्रक ड्राइवरों की मुहिम

जनसहयोग से बना ऑक्सीजन प्लांट, सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ

जागरुकता के लिए आयोजित हो रहे कई कार्यक्रम

टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को मन से वैक्सीन का डर खत्म करना है. ग्रामीण इलाकों में लोगों का कहना है कि वैक्सीन लगवाने से उन्हें बुखार आ जाएगा या फिर किसी और तरह की बीमारी उन्हें हो जाएगी.

Last Updated : Jun 6, 2021, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details