मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अश्विनी शर्मा के घर से मिली कई वन्य जीवों की खाल और ट्रॉफी, 48 घंटे बाद भी जारी है आयकर विभाग की कार्रवाई - चिंकारा

अश्विनी शर्मा के घर से वन्य प्राणियों की खाल और ट्रॉफी बरामद हुई है. आयकर विभाग ने जांच में वन विभाग को भी शामिल किया है.

अश्विनी शर्मा के घर से मिली वन्य जीवों की खाल और ट्रॉफी

By

Published : Apr 9, 2019, 10:59 AM IST

Updated : Apr 9, 2019, 11:27 AM IST

भोपाल। अश्विनी शर्मा के प्लैटिनम प्लाजा स्थित फ्लैट पर 48 घंटे के बाद भी लगातार जारी है आयकर विभाग की कार्रवाई. इनकम टैक्स विभाग की टीम को शर्मा के घर से शेर, चीते सहित कई वन्य जीवों की खाल मिली है.

शेर की खाल

अश्विनी शर्मा के घर पर आयकर विभाग की टीम के साथ-साथ CRPF और भोपाल पुलिस मौजूद है. घर में वन्य प्रणियों की खाल से बनी हुई कई चीजें मौजूद हैं. फ्लैट से जानवरों के मृत शरीर को संरक्षित कर बनाई गई कई ट्रॉफियां बरामद हुई हैं. इसलिए फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों को भी प्लैटिनम प्लाजा बुलाया गया है. घर से टाइगर की खाल मिलने के बाद कार्रवाई में वन विभाग को शामिल किया गया है.

शेर और हिरण की ट्रॉफी

अश्विन शर्मा के घर से मिली ट्राफी में शामिल वन्य प्राणियों की सूची :

  • ब्लैक बक
  • सांभर
  • चिंकारा
    अश्विनी शर्मा के घर से मिली हिरण की ट्रॉफी
  • टाइगर
  • चीता
  • हिरण
  • चीतल की मिली खाल
    घर में लगी हुई वन्य जीवों की ट्रॉफी

अश्विन शर्मा के घर से अश्विन बड़ी मात्रा में विदेशी शराब और हथियार भी मिले हैं. पुलिस ने 2 विदेशी और 3 इंडियन गन बरामद की है. जिला पुलिस ने आर्म्स act और आबकारी की धाराओं में केस दर्ज किया है.

घर में लगी हुई वन्य जीवों की ट्रॉफी
Last Updated : Apr 9, 2019, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details